सुने मकान से पीतल-कांसा के बर्तन चोरी करने वाले आरोपी को गुरुर पुलिस ने किया गिरफ्तार

डौंडी(संचार टुडे)। बालोद जिला के गुरुर थाना अंतर्गत ग्राम दियाबाती में एक सुने मकान से पीतल कासा बर्तन को अज्ञात चोर ले उड़ा। जिस पर पुलिस ने सक्रियता के साथ आरोपी को पकड़कर चोरी की सामग्री जब्त कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया। प्रकरण में प्रार्थी रामजी साहू पिता स्व.श्री इंदल राम साहू उम्र 58 वर्ष साकिन दियाबाती थाना गुरूर जिला बालोद (छ.ग.) हाल थाना गुंडरदेही (छ.ग.) ने दिनांक 02.06.2023 को थाना उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम दीयाबाती स्थित प्रार्थी के सुने मकान मे कोई अज्ञात चोर द्वारा घर अंदर प्रवेश कर कमरे के ताला को तोडकर कमरे अंदर रखे बर्तन जिसमें 04 नग पराट पीतल का, 05 नग थाली कांसा, 06 नग लोटा कांसा, 01 नग बटकी कांसा,02 नग बल्टी पीतल, 01 नग हंडा पीतल, 05 गघरा पीतल कुल कीमती 25000 हजार रूपये को को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है कि प्रार्थी के रिपोर्ट पर अपराध सदर धारा कायम कर विवेचना कार्यवाही मे लिया गया। प्रकरण की गंभीरता को देखते हुये उच्च अधिकारियो के दिशा निर्देश पर थाना प्रभारी निरीक्षक भानुप्रताप साव के नेतृत्व में टीम गठित कर प्रकरण के माल मशरुका एवं आरोपी का पता तलाश हेतु मुखबीर तैनात किया गया मुखबीर से प्राप्त सूचना के आधार पर संदेही देवकुमार यादव पिता राजेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी धनोरा हाल दियाबाती थाना गुरूर जिला बालोद से पुछताछ करने पर जुर्म स्वीकार करने पर समक्ष गवाहन के आरोपी देव यादव का मेमोरण्डम कथन लिया गया जो अपने मेमोरण्डम कथन में उक्त चोरी गये मशरूका को चोरी कर अपने घर ग्राम धनोरा मे रखना बताये एवं समक्ष गवाहन एवं आरोपी को साथ लेकर आरोपी के घर ग्राम धनोरा बरामद कर बरामदगी पंचनामा तैयार किया गया है। प्रकरण के आरोपी देव यादव के विरूद्ध अपराध सबूत पाये जाने से दिनांक 03.06.2023 के 13.30 बजे गिरफ्तार किया गया है। प्रकरण अजमानतीय होने से आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

उक्त कार्यवाही में निरीक्षक भानुप्रताप साव,प्र आर. राजेश टंडन म.प्रआर नर्मदा कोठारी, आरक्षक संजय साहू, योगेन्द्र सिन्हा, प्रवीण राजपुत, पिताम्बर निषाद, बेनीराम साहू म.आरक्षक सुमन साहू का विशेष योगदान रहा।

गिरफ्तार आरोपी

देवकुमार यादव पिता राजेश यादव उम्र 20 वर्ष निवासी धनोरा हाल दियाबाती थाना गुरूर जिला बालोद

Related Post