ग्राम पंचायत नवापारा में हमारा संकल्प विकसित भारत शिविर का हुआ आयोजन

ग्राम पंचायत नवापारा में हमारा संकल्प विकसित भारत शिविर का हुआ आयोजन

सक्ती। हमारा संकल्प विकसित भारत के तहत ग्राम पंचायत नवापारा में शासकीय प्राथमिक शाला स्थल पर संकल्प शिविर का आयोजन किया गया जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में जांजगीर लोकसभा के लोकसभा सदस्य गुहा राम अजगल्ले विशेष रूप से उपस्थित थे।

Read More-  Vacancy for 270 posts in cg: छग में 270 पदों पर निकली बंपर भर्ती, इच्छुक अभ्यर्थी 18 जनवरी को पहुंचे यहां

कार्यक्रम में सर्वप्रथम महात्मा गांधी एवं छत्तीसगढ़ महतारी के तैल चित्र पर दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया इस अवसर पर मुख्य अतिथि के आसंदी से गुहा राम अजगल्ले ने कहा कि आज तक कोई भी किसी कारण से किसी लापरवाही की वजह से आपका राशन कार्ड, आधार कार्ड चाहे कोई भी कार्य हो, जो किसी कारणवश नहीं हो पाया हो। वह कार्य आप आज शिविर में आकर अपना आवेदन दीजिए फॉर्म भरिए और औपचारिकता पूर्ण होने के बाद आपका कार्य तुरंत होगा। आपका का कार्य ग्राम पंचायत के कर्मचारी एवं अन्य विभाग के कर्मचारी पूरी तत्परता से करेंगे।

Read More-  नशे के सौदागरों की अब खैर नहीं…

वन्ही सांसद गुहाराम अजगल्ले ने मोदी सरकार की गारंटी, लाभार्थियों तक शत प्रतिशत पहुंच सके इस सम्बन्ध में अवगत भी कराया। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री आवास प्राप्त लाभार्थियों को प्रमाण पत्र एवम फल दार वृक्ष दिये गए, और बच्चों को पोषण आहार की टोकरी प्रदान किया गया, और उज्जवला योजना अंतर्गत हितग्राहियों को गैस सिलेंडर के साथ गैस चुल्हा भी वितरण किया गया कार्यक्रम में जिला पंचायत सदस्य टिकेश्वर गवेल, भाजपा ग्रामीण मण्डल अध्यक्ष और सांसद प्रतिनिधि प्रेम पटेल, सक्ती जनपद पंचायत उपाध्यक्ष ममता पटेल, युवा मोर्चा जिला महामंत्री अभिषेक शर्मा, सरपंच प्रीति पटेल, रामनाथ पटेल, चेतन पटेल, भीम यादव, की गरिमामयी उपस्थिति रही। वहीं कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जांजगीर लोकसभा के सांसद ने कृषि विभाग, महिला बाल विकास विभाग , प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, आधार सेवा केंद्र, जल जीवन मिशन, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों की प्रशंसा की ।

Related Post