धरसींवा विधायक के निज मीडिया सहायक बने हेमंत वर्मा

धरसीवां विधायक के निज मिडिया सहायक बने हेमंत वर्मा

धरसीवां। विधायक अनुज शर्मा (MLA Anuj Sharma) द्वारा अपने निज मिडिया सहायक नियुक्ती के लिए क्षेत्र में पहली बार किसी स्थानीय पत्रकार को चयनित किया गया जिसमें क्षेत्र के वरिष्ठ पत्रकार हेमंत वर्मा  को धरसीवां क्षेत्र विधायक ने विश्वास जताते हुए अपना निज मिडिया सहायक नियुक्ती पत्र सौंपते हुए पद पर नियुक्त किया। स्थानीय पत्रकार परमानंद वर्मा, रोमेश चक्रधारी, छन्नु खंडेवाल, हेमदास बंजारे, दुर्गा बंजारे, प्रेम पाल, एवं मित्रगण ने हेमंत वर्मा को विधायक के निज मिडिया सहायक नियुक्ती पर खुशी जताई एवं बधाई दी।

Related Post