Heroin worth Rs 3 crore seized through drone in Modi's farm
Heroin worth Rs 3 crore seized through drone in Modi's farm

मोदी के खेत में ड्रोन के जरिए 3 करोड़ की हेरोइन जब्त

अमृतसर| पाकिस्तान द्वारा भारतीय सीमा में आए दिन ड्रोन के जरिए हेरोइन और अन्य सामान की खेप भेजने का सिलसिला जारी है जो थमने का नाम नहीं ले रहा है।

इसका एक और ताजा उदाहरण तब देखने को मिला जब पुलिस और बी.एस.एफ. के संयुक्त अभियान के दौरान सीमावर्ती गांव मोदी के खेत में ड्रोन के जरिए 3 करोड़ की हेरोइन को जब्त किया है। फिलहाल पुलिस और बी.एस.एफ. द्वारा सर्च अभियान जारी है।

बता दें कि सेक्टर खेमकरण के अंतर्गत आने वाले इलाके से एक और चाइना के बने हुए ड्रोन को बरामद किया गया है। डी.एस.पी. भिखीविंड प्रीतिंदर सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि एस.एस.पी. अश्विनी कपूर की ओर से मिले सख्त आदेशों के तहत बॉर्डर एरिया में गश्त तेज कर दी गई है।