सक्ती(संचार टुडे)। एक सफल वकील होने के लिए आपके भीतर आत्मविश्वास होना जरूरी है यह बात छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने अधिवक्ता संघ सक्ती के शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि के आसंदी से कहते हुए बताया कि यह आत्मविश्वास आपके भीतर विधि के ज्ञान से आता है इसलिए सभी अधिवक्ताओं को विधि के क्षेत्र में निरंतर अध्ययन व अद्यतन होना जरूरी है। उन्होंने दार्शनिक अंदाज में आगे बताया कि नकारात्मकता से परे सकारात्मकता को आत्मसात कर हम अपने जीवन को सहज सरल तथा सफल बनाएं, तो वहीं न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी ने कहा कि वकालत के व्यवसाय में भी जूनियर्स सीनियर्स परस्पर गुरु शिष्य परंपरा को कायम रखें तो निश्चय ही आदर्श व्यवसाय के रूप में फलीभूत होगा ।उन्होंने अपने अपर जिला न्यायाधीश सक्ती के कार्यकाल का स्मरण करते हुए कहा कि आज उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति के रूप में आपके बीच हूं तो इस मंजिल तक पहुंचने में आप सबका कहीं न कहीं योगदान है जिसके लिए आप सबके प्रति साधुवाद व्यक्त करता हूं।

Read More- CG LOCAL HOLIDAY : 26 अप्रैल को सार्वजनिक अवकाश घोषित

बार कौंसिल ऑफ इंडिया के सदस्य शैलेंद्र दुबे ने सक्ती के अधिवक्ताओं से अपने संबधों की चर्चा करते हुए बताया कि आप सभी का स्नेह वकालत के प्रारंभिक काल से मिलता रहा है और आगे भी आप लोगों से प्रेम आशीर्वाद मिलता रहेगा।उन्होंने आयोजन की तारीफ करते हुए कहा कि आज के अतिथि द्वय न्यायमूर्तिगण की विद्वता पूर्ण मार्गदर्शन से अधिवक्ता संघ सक्ती का मंच धन्य हो गया है।

कार्यक्रम में स्वागत भाषण करते हुए अध्यक्ष नरेश सेवक सभी अतिथियों एवम् उपस्थित गणमान्य लोगों का अभिनंदन किया तो वहीं संघ के सचिव सुरीत चंद्रा ने आयोजन को सफल बनाने सबके प्रति आभार प्रकट किया।

Read More- डबल रिटर्न का झांसा देकर 100 करोड़ रुपए की ठगी

उच्च न्यायालय अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने उत्कृष्ट मंच संचालन करते हुए कहा कि आज के मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति गौतम भादुड़ी ने जहां अपने विद्वता एवम् सफल वकालत के दम पर उच्च न्यायालय के कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के पद को हासिल किया है तो वहीं न्यायमूर्ति नरेश कुमार चंद्रवंशी ने सिविल जज से हाईकोर्ट जज तक का सफर न्यायदान के प्रक्रिया में अपने कार्यकुशलता एवम् उच्च मानदंडों का अनुसरण कर तय किया है । चितरंजय पटेल ने बताया कि अधिवक्ता संघ सक्ती केवल अच्छे वकालत के लिए ही नहीं जाना जाता बल्कि संघ के सदस्य स्व चंद्रनाथ सेवक, स्व कार्तिक राम परमार, अशोक कुमार साहू, विजय कुमार साहू, प्रकाश कुमार कसेर ने न्यायिक सेवा में चयनित होकर संघ का नाम रोशन किया है तो वहीं सक्ती जिले के पावन धरा में शिक्षित चंद्रभूषण पटेल, छविलाल पटेल, स्व नृत्यंजय सिंह पटेल, स्व माधव पटेल, कुमुदिनी सिंह, नानू गबेल, पूजा चंद्रा ने भी न्यायिक सेवा में अपनी पहचान बना कर हम सबको गौरवान्वित किया है।

Read More- दर्जन भर विधायक, 2 सांसद और मुख्यमंत्री भी नहीं सुधार पा रहे खुद के जनजाति बच्चों के छात्रावास

कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथि गण के द्वारा विद्यादायिनी मां सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलित कर किया गया। पश्चात अतिथियों का अधिवक्ता संघ के सदस्यों एवम न्यायिक अधिकारियों ने पुष्पगुच्छ, माल्यार्पण एवम बेच लगाकर स्वागत किया। साथ ही समापन पर अभ्यागतों को स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। आज के आयोजन को सफल बनाने अधिवक्ताओं के साथ न्यायिक एवम प्रशासनिक कर्मचारियों की सक्रिय सहभागिता रही। विदित हो कि अधिवक्ता संघ के इतिहास में प्रथम बार इस भव्य आयोजन में जिले भर से अधिवक्ता, गणमान्य नागरिक एवम् मीडिया के साथियोंं की गरिमामय उपस्थिति रही ।

Related Post