तेज रफ्तार कार खाई में गिरी, 2 SECL कर्मचारियों की दर्दनाक मौत, दो की हालत गंभीर…

Accident News in Korba
Accident News in Korba

Accident News in Korba : कोरबा जिले के बागो थाना क्षेत्र स्थित मोरगा चौकी के पास एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें दो SECL कर्मचारियों की जान चली गई। शनिवार सुबह कुसमुंडा से सूरजपुर जा रहे कर्मचारियों की कार मदनपुर घाटी के पास बेकाबू होकर 25 फीट गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

Read Also-  बीजापुर के पत्रकार मुकेश चन्द्राकर की हत्या के विरोध में रायपुर में पत्रकारों का प्रदर्शन 

Accident News in Korba :  मृतकों की पहचान गणेश प्रजापति (35) और रुद्रेश्वर गोड (35) के रूप में हुई है। दोनों कुसमुंडा SECL में कार्यरत थे। गणेश कुसमुंडा के सीपीएल विभाग में काम करते थे, जबकि रुद्रेश्वर केबल विभाग में पदस्थ थे। वे अन्य दो साथियों बिहारी प्रजापति और श्यामलाल प्रजापति के साथ शनिवार सुबह कार पर सवार होकर सूरजपुर के श्रीनगर और कोटपटना जा रहे थे। अचानक यह दुर्घटना उस समय घटी, जब उनकी कार मदनपुर घाटी के पास अनियंत्रित हो गई और खाई में गिर गई।

Read Also-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: तीन आरोपी हिरासत में, सियासत ने पकड़ी तूल 

Accident News in Korba :  हादसा इतना भीषण था कि कार कई बार पलटी खाकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे के बाद राहगीरों ने मदद कर घायलों को कार से बाहर निकाला और तत्काल 108 एंबुलेंस की सहायता से उन्हें अस्पताल भेजा गया। जहां घायलों की हालत गंभीर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। मोरगा पुलिस को सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची और शवों को कार से बाहर निकालकर पंचनामा किया। मृतकों के शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजे गए हैं। पुलिस ने मृतकों के परिजनों को हादसे की सूचना दे दी है और मामले की जांच जारी है।

.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *