इस हादसे में ऑटो पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गया है. पुलिस ने घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया है. ऑटो में सवार सभी सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. तभी सामने से किसी वाहन की पड़ने वाली लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नहीं पाया और ऑटो अनियंत्रित हो गया.
बिहार के मुजफ्फरपुर में भीषण सड़क हादसा हुआ. यहां मंगलवार सुबह सड़क पर खड़े एक ट्रक में एक ऑटो ने तेज रफ्तार में टक्कर मार दी. इस हादसे में ऑटो सवार तीन लोगों की मौत हो गई और आठ लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.मौके पर चीख पुकार मच गई. स्थानीय लोगों ने घटना की जानकारी पुलिस को दी. मृतकों में दो पुरुष और एक महिला शामिल हैं. मृतक और घायल सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. सूचना मिलते ही पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए एसकेएमसीएच में भर्ती कराया है. वहीं तीनों मृतकों को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेज दिया है.
Read More- जल्लाद बना जीवनसाथी, ये है हैवानियत के पीछे की वजह…
बताया जा रहा है कि ये सभी कार्तिक पूर्णिमा के अवसर पर सोनपुर से गंगा स्नान कर लौट रहे थे. यहां रजला में एक ट्रक पहले से सड़क किनारे खड़ा था. तभी सामने से किसी वाहन की लाइट की वजह से ऑटो चालक ट्रक को देख नहीं पाया. इस वजह से भीषण हादसा हो गया. मृतक और घायल सभी सीतामढ़ी के रहने वाले हैं. फकुली ओपी के ASI अनिश कुमार ने बताया कि सड़क हादसा हुआ है, जहां एक अनियंत्रित ऑटो ने ट्रक के पीछे से टक्कर मारी है.