Husband became a murderer due to suspicion
Husband became a murderer due to suspicion

शक के चलते पति बना हत्यारा

रायपुर। राजधानी के दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में बोरी में मिले मानव कंकाल के रहस्य का पर्दाफाश हो गया है. साथ ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. मृतका की पहचान साधना सिंह के रूप में हुई है. पुलिस ने बताया कि आपसी विवाद के चलते पति ने ही पत्नी की हत्या की थी. फिर साक्ष्य छिपाने की नीयत से आरोपी ने शव को बोरी में भरकर नाले में फेंक दिया था. इतना ही नहीं इसके बाद पति ने पुलिस को गुमराह करने के लिए मृतका की गुमशुदगी की रिपोर्ट थाने में दर्ज करा दी. मामला विधानसभा थाना क्षेत्र का है

Read More-  COVID-19 के बाद अब इस बीमारी ने मचाया कोहराम

मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को 25 नवंबर को सूचना मिली कि दोंदेकला स्थित पचेडा नाला में बोरी में एक लाश पड़ा हुआ है. इसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची. यहां उन्होंने देखा कि एक सफेद प्लास्टिक की बोरी में मानव शरीर व कंकाल नुमा खोपडी बाहर था. खोपडी में लम्बी काली बाल अधपकी बिखरी हुई थी. बोरी का मुंह खुला हुआ था. अज्ञात मानव कंकाल का शेष भाग बोरी के अंदर था, जिस पर पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच में लिया.

Read More-  रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, अचानक रद्द की ये गाड़ियां

 

मामले में जांच के दौरान पुलिस ने मृतका के पति सहित परिजनों से विस्तृत पूछताछ कर अलग-अलग बयान लिया. इसी दौरान पुलिस को जानकारी मिली कि मृतका के पति 32 वर्षीय आनंद सिंह का पत्नी साधना सिंह से अक्सर विवाद होता रहता था. आनंद सिंह से पूछताछ करने पर वह बार-बार अपना बयान बदलकर टीम के सदस्यों को लगातार गुमराह करने का प्रयास करता था. कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने बताया कि पत्नी के चरित्र पर संदेह के कारण दोनों का अक्सर विवाद होता रहता था. 19-20 अक्टूबर की दरम्यानी भी इसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो रहा था. इस दौरान आवेश में आकर आनंद ने पत्नी का गला दबाकर हत्या कर दी. फिर साक्ष्य छिपाने की नियत से शव को बोरी में भरकर अपने बाइक में ले जाकर दोंदेकला स्थित पचेड़ा नाला में फेंक दिया.

फिलहाल पुलिस ने आरोपी आनंद सिंह को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त बाइक को जब्त कर लिया है. आरोपी के विरूद्ध विधानसभा थाना में अपराध क्रमांक 418/23 धारा 302, 201 भादवि. का अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई की जा रही है.

 

Related Post