भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के घरेलू इंटरनेशनल मैचों के टाइटल राइट्स प्राइवेट सेक्टर के बैंक IDFC ने हासिल कर लिए हैं। इस डील से BCCI को एक मैच के लिए IDFC की तरफ से 4.2 करोड़ रुपए मिलेंगे।
पिछली बार टाइटल राइट्स मास्टरकार्ड के पास थे तब BCCI को 3.8 करोड़ रुपए प्रति मैच मिलते थे। अब इसमें 40 लाख रुपए की बढ़ोतरी देखने को मिली है।

कॉन्ट्रैक्ट अगस्त 2026 तक के लिए होगा
यह डील अगस्त 2026 तक के लिए होगा। इसमें 56 मैच शामिल होंगे। यह कॉन्ट्रैक्ट अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज के साथ शुरू होगी। BCCI की टाइटल स्पॉन्सरशिप हासिल करने की रेस में IDFC ने सोनी स्पोर्ट्स को पीछे छोड़ा। इन दोनों के अलावा इस नीलामी में किसी और कंपनी ने हिस्सा नहीं लिया था।
DREAM-11 टीम इंडिया की जर्सी स्पॉन्सर
टीम इंडिया की जर्सी पर अब BYJU’s की जगह फैंटेसी स्पोर्ट्स गेमिंग कंपनी ‘DREAM-11’ का लोगो नजर आता है। DREAM-11 ने इसी साल जुलाई में टीम इंडिया की जर्सी के मुख्य स्पॉन्सरशिप राइट्स 358 करोड़ रुपए में खरीदे थे। यह डील 3 साल के लिए है।
Read More- नाली में मिली युवक की लाश, मचा हड़कंप, जांच में जुटी पुलिस
BYJU’s का कॉन्ट्रैक्ट इसी साल मार्च में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज के बाद खत्म हो गया था। इस तरह 3 महीने तक भारत का कोई जर्सी स्पॉन्सर नहीं रहा, अब शुक्रवार देर रात BCCI ने ड्रीम-11 के साथ पार्टनरशिप के बारे में ऐलान किया।

एडिडास किट स्पॉन्सर, ड्रीम-11 जर्सी स्पॉन्सर
इसी साल जून में एडिडास ने टीम इंडिया के किट स्पॉन्सरशिप राइट्स खरीदे। एडिडास टीम इंडिया की जर्सी डिजाइन करेगा और द्विपक्षीय सीरीज में मैचों के दौरान खिलाड़ियों की जर्सी के कंधे वाले हिस्से पर एडिडास रहेगा। वहीं खिलाड़ियों के चेस्ट वाले हिस्से पर ड्रीम-11 लिखा नजर आएगा।
