धनतेरस पर दिख जाए ये छिपकली तो चमकेगा भाग्य! मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल

धनतेरस पर दिख जाए ये छिपकली तो चमकेगा भाग्य! मां लक्ष्मी कर देंगी मालामाल

 

कहा जाता है कि धनतेरस के दिन माता लक्ष्मी और भगवान कुबेर की विशेष पूजा आराधना करने से दोनों की सदा कृपा बनी रहती है. लोगों की किस्मत अचानक बदल जाती है.पूर्णिया के पंडित दयानाथ मिश्र कहते हैं कि धनतेरस 10 नवंबर को मनाया जाएगा. धनतेरस के दिन लोगों की अलग-अलग मान्यताएं होती है, लेकिन उन्होंने कहा कि शास्त्रों में धनतेरस के दिन छिपकली दिखने का अलग मान्यता है. इस दिन अगर पीली रंग की छिपकली का दर्शन हो जाए तो यह बहुत लाभकारी और उत्तम माना जाता है.

वहीं अगर इस दिन आपके शरीर के किसी भी साइड छिपकली गिर जाए तो यह उपाय करें.

दर्शन होने पर करें यह उपाय

अगर पीली छिपकली आपके घर में दिखे या दर्शन हो तो पूजा करके सिंदूर लगाना चाहिए. जिससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती हैं. इसमें मां लक्ष्मी का वास होता है. धनतेरस के दिन पीली छिपकली का दर्शन अति शुभ माना गया है और लक्ष्मी की प्राप्ति होती हैं.

इस भाग में गिरने से होगा फायदा

पंडित जी आगे कहते हैं कि अगर छिपकली महिलाओं के बाएं भाग में गिरती है, तो बहुत लाभ होगा. पुरुष के दाहिने भाग में गिर जाए तो बहुत लाभ होता है. सर पर गिरने से राज सम्मान मिलता है. धन की प्राप्ति होती है, उसकी उन्नति होती है. पीठ पर गिरने से उसकी मृत्यु निश्चित है. पर इसके गिरने के बाद तुरंत स्नान करना चाहिए.

भगवान शिव की पूजा आराधना करनी चाहिए. महामृत्युंजय मंत्र का 1000 बार जाप करना चाहिए.अगर किसी भी अंग के विपरीत छिपकली गिरती है तो वह हानि देता है. ऐसे में जातक को स्नान ध्यान करके भगवान शिव की पूजा आराधना करनी चाहिए. साथ ही ओम नमः शिवाय और महामृत्युंजय मंत्र का 1008 बार जाप करना चाहिए.

Related Post