रायपुर(संचार टुडे)। छग कान्ट्रेक्टर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष बीरेंद्र शुक्ला ने 17 अप्रैल को दोपहर 2:00 बजे प्रदेश के सभी ठेकेदारों को उपस्थित होने हेतु संदेश भेजा है।
अध्यक्ष ने बताया कि 9 सूत्री मांगों को लेकर पूर्व में जो आंदोलन, धरना प्रदर्शन और निविदाओं का बहिष्कार, प्रदेश के सभी ठेकेदारों द्वारा संगठित होकर किया गया था किन्तु शासन-प्रशासन के आश्वासन से आंदोलन स्थगित किया गया था।
प्रशासन द्वारा प्रदत्त कार्यालय में मुख्य अभियंता ने लगाया ताला
ठेकेदारों के मान सम्मान को संज्ञान में रखते हुए पूर्व में प्रशासन के द्वारा प्रदेश कार्यालय स्थल प्रदान किया गया था, जिसे कुछ समय पूर्व मुख्य अभियंता रायपुर के द्वारा द्वेष पूर्वक बंद करा दिया गया है।
समस्याएं यथावत्
उक्त सभी समस्याओं को लेकर बैठक बुलाई गई हैं, सभी मांगों को लेकर प्रमुख अभियंता कार्यालय निर्माण भवन नवा रायपुर अटल नगर जाना है।
ठेकेदारों से अनुरोध किया गया है कि समय पर उपस्थित हों और बैठक को सफल बनाएं, बैठक सिरपुर भवन सिविल लाइन रायपुर में होना सुनिश्चित किया गया है।