बालोद(संचार टुडे)। आगामी विधानसभा चुनाव नजदीक आता जा रहा है, वैसे वैसे चुनावी सरगर्मियां बढ़ता जा रहा है। भाजपा ने डौंडीलोहारा सीट से पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष देवलाल ठाकुर को पहले ही अपना प्रत्यासी बना लिया है। जिसके बाद कांग्रेस पार्टी से “कौन” इसकी उत्सुकता आम जनता जनार्दनों के मध्य बनी हुई है। कांग्रेस पार्टी की रीति-नीति का पालन करते हुए अब तक तीन दावेदारों ने डौंडीलोहारा क्षेत्र से उम्मीदवार बनने अपनी-अपनी दावेदारी ठोक दिया है। गत रविवार को कांग्रेस पार्टी की युवा महिला नेत्री व जिला पंचायत सदस्य बसंती बाला भेड़िया ने दल्लीराजहरा ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष अशोक बाम्बेश्वर के समक्ष डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र क्रमांक 60 से उम्मीदवार बनने अपनी दावेदारी पेश की। वही गत सोमवार को डौंडी ब्लॉक के भूतपूर्व सरपंच व जनपद सदस्य तथा कांग्रेस पार्टी संगठन से विभिन्न पदों पर रह चुके वर्तमान आदिवासी कांग्रेस प्रदेश सचिव, डौंडी ब्लॉक ग्राम भर्रीटोला निवासी युवा कांग्रेसी नेता रेवा रावटे और डौंडीलोहारा विधानसभा से लगातार दो बार विधायक बनी प्रदेश की महिला बाल विकास एवं समाज कल्याण विभाग महिला मंत्री अनिला भेड़िया ने अपनी -अपनी दावेदारी डौंडी ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के समक्ष प्रस्तुत किया गया है। बालोद जिले में चर्चा है कि डौंडीलोहारा विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस पार्टी के दो-चार और पदाधिकारी भी आगामी दिनों अपनी दावेदारी ठोक सकते है।
जानिए दावेदारों का बायोडेटा
( 1 ) युवा कांग्रेसी नेता रेवा रावटे
( 2 ) कांग्रेस महिला नेत्री बसंती बाला भेड़िया
( 3 ) अनिला भेड़िया- सर्वविदित