कनिष्ठ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के विरोध में शिवसेना ने कोरर वनपरिषेत्र का घेराव कर किया पुतला दहन
कोरर वन परिक्षेत्र कोरर में पदस्थ वन परिक्षेत्र अधिकारी द्वारा अपने वरिष्ठ अधिकारियों की सह पर किए जा रहा खुलेआम गबन, भ्रष्टाचार की राशि को अपने अधिकारियों को देकर निरंकुश होकर अपने कनिष्ठ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार के विरोध में शिवसेना द्वारा वन परिक्षेत्र कार्यालय कोरर के सामने वन परिक्षेत्र अधिकारी के पुतले का मुंह काला कर उसका दहन किया गया। एवं प्रदर्शन किया गया।
Read More- CG NEWS: इस दिन बंद रहेंगे प्रदेश के सभी स्कूल-कॉलेज
विदित हो कि वन परिक्षेत्र अधिकारी जब से कोरर में पदस्थ हैं ।वह खुलेआम भ्रष्टाचार कर रहे हैं। एवं अपने अधीनस्थ कर्मचारियों से दुर्व्यवहार कर रहे हैं। दुर्व्यवहार की शिकायत अधीनस्थ कर्मचारियों द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों को करने के बाद भी रेंजर के पैसे की दलाली खाए हुए बड़े अधिकारी रेंजर पर कोई कार्यवाही नहीं कर रहे हैं। क्योंकि कांकेर में पदस्थ वन मंडल अधिकारी कोरर रेंजर से कमीशन खा रहे हैं ।और कोरर रेंजर के कमिश्नन के पैसे से लबालब हुए बैठे हैं।
Read More- झोलाछाप डॉक्टर का शिकार बना नवजात
इसके विरोध में एवं कोरर रेंजर पर उचित कार्यवाही की मांग को लेकर के शिवसेना द्वारा वन परिक्षेत्र कार्यालय कोरर के सामने प्रदर्शन कर कोरर रेंजर का पुतला दहन किया गया। आगे शिवसेना ने कहा है कि अगर कोरर रेंजर के ऊपर विधिवत कार्यवाही नहीं होती है। तो शिवसेना द्वारा आम जनता को साथ लेकर वन विभाग के उच्च अधिकारियों का घेराव किया जाएगा।