सक्ती(संचार टुडे)। भगवान भोलेनाथ की नगरी पवित्र धाम तूर्री में श्रावण मास में अवसर पर स्वयंभू प्रवाहित जलधारा से शिव लिंग पर सतत जल प्रवाह से होता प्राकृतिक अभिषेक के दर्शन व महा आरती के बाद रुद्राक्ष यात्रा अपने गंतव्य बाबा धाम (कोसमनारा) को प्रस्थान करेगा। पंचमुखी रुद्राक्ष यात्रा आचार्य मनोज शर्मा के सान्निध्य में तुर्रिधाम से सुबह ९ बजे पूजन पश्चात सक्ती के लिए रवाना होगी जहां यात्रा में अल्प विश्राम के साथ ग्राम असोंदा में भोग भंडारा आयोजित किया गया है जहां से भोग प्रसाद ग्रहण करने के बाद यात्रा शाम ४ बजे श्री सिद्ध हनुमान मंदिर थाना परिसर सक्ती पहुंचेगी जहां हनुमान मंदिर में दिव्य महाआरती के बाद यात्रा सक्ती नगर की परिक्रमा करते हुए रग्जा मसनिया होते हुए बरगढ धाम में यात्रा का रात्रि विश्राम होगा। पश्चात रायगढ़ जिले के विभिन्न ग्रामों का यात्रा करते हुए ११ अगस्त को यात्रा रायगढ़ अंचल के पवित्र बाबा धाम में पहुंचकर शिव लिंग स्थापित होगी जहां १२अगस्त को शिव महापुराण महायज्ञ का अयोजन किया गया है जिसके यज्ञाचार्य मनोज शर्मा ने सभी नगरवासियों से आग्रह किया है कि आयोजन में शामिल होकर पुण्य के भागी बनें। इसी तारतम्य में आज सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के महाआरती में आचार्य मनोज, पंडित हरनारायण पांडे के साथ विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योतिषाचार्य जितेंद्र शर्मा (कामाख्या) ने हनुमान महाप्रभु का माथा टेक कर सबके उज्जवल भविष्य की मंगल कामना किया।

इस संबध में जानकारी देते हुए अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि रुद्राक्ष यात्रा में प्राण प्रतिष्ठित ५१००० शिवरूप पंचमुखी रुद्राक्ष से सुसज्जित होगा जिसके सजावट में श्री सिद्ध हनुमान मंदिर परिवार के लोग पुजारी ओम प्रकाश वैष्णव, संचालक कोंडके मौर्य के मार्गदर्शन में कई दिनों से शिद्दत से लगे हुए हैं जिससे रुद्राक्ष यात्रा की भव्यता परिलक्षित होने लगी है क्योंकि आज महाआरती के समय सभी भव्य शिवलिंग को देखकर उत्साहित नजर आ रहे थे।