राज्यसभा सांसद फूलों देवी नेताम व विधायक अनूपनाथ के उपस्तिथि में डौंडी ब्लाक कांग्रेसजनों ने ‘मोर बूथ मोर अभिमान’ कार्यक्रम चलाया 

डौंडी(संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के आदेशानुसार ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडी के अध्यक्ष कोमेश कोर्राम के नेतृत्व मे 29 जून को डौंडी ब्लॉक के ग्राम बकलीटोला बूथ एवं धुर्वाटोला (कुसुमकसा) बूथ में ” मोर बूथ मोर अभिमान कार्यक्रम चलाया गया । इस कार्यक्रम के प्रभारी राज्यसभा सांसद श्रीमती फूलों देवी नेताम विशेष रूप से उपस्थित थी। साथ में सह प्रभारी अंतागढ़ विधायक अनूप नाथ भी कार्यक्रम में मौजूद थे।

मोर बूथ मोर अभियान के तहत प्रभारी द्वारा बूथ अध्यक्ष एवं उनकी कार्यकारिणी सदस्य सदस्यों से चर्चा किया तत्पश्चात प्रभारी द्वारा बूथ में उपस्थित समस्त कांग्रेस जन को छत्तीसगढ़ शासन की जनकल्याणकारी योजनाओं को बताया गया तथा मोदी सरकार की विफलताओं को बताते हुए आगामी विधानसभा चुनाव में अपने बूथ को मजबूत करने के लिए प्रभारी श्रीमति फूलो देवी नेताम द्वारा डौंडी ब्लाक कांग्रेस जनों को चुनावी जीत के लिए आवश्यक टिप्स दिए गए।

कार्यक्रम में मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, डौंडीलोहरा विधानसभा प्रभारी चंद्रिका देशमुख, जिला कांग्रेस संगठन प्रभारी रत्ती राम कोसमा, ऊर्दू अकादमी बोर्ड के सद्स्य शब्बीर खान, अन्य पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य काशी राम निषाद , प्रोफेसनल कांग्रेस के जिला अध्यक्ष विकास भेड़िया, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष पुनीत सेन, ब्लॉक कांग्रेस के महामंत्री कैलाश राजपूत, ब्लॉक कांग्रेस सचिव कोमलेंद्र चंद्राकर, ब्लॉक महिला कांग्रेस अध्यक्ष हेमवती कुलदीप, जनपद सदस्य यश राणा, टीकम नेताम, पार्षद पलटन भुआर्य,मिडिया प्रभारी रविकांत देशमुख, जोन के अध्यक्ष बेलसिंह रावटे, सेक्टर अध्यक्ष शमशेर खान, बूथ अध्यक्ष उत्तरा भूआर्य, संजू नायक, युवा कांग्रेस नेता मोनू सिन्हा, अनिल जेठवानी व समस्त बूथ के कांग्रेस कार्यकर्ता कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

Related Post