मतदाता जागरूकता अभियान में स्कूली बच्चों व नवयुवक, युवतियों के साथ ग्रामीणों ने सीखा मतदान करने का तरीका

डौंडी(संचार टुडे)। आगामी विधानसभा चुनाव वर्ष 2023 को पारदर्शिता के साथ संपन्न कराने निर्वाचन अधिकारी के आदेश के परिपालन में शासकीय कर्मचारियों द्वारा ईवीएम/ वीवी पेट मशीन के माध्यम से आम मतदाताओं को डेमो दिखाकर जागरूक किया जा रहा है। इसी कड़ी में डौंडी ब्लॉक के ग्राम पटेली, पचेड़ा, बेलोदा के ग्रामपंचायत सभा कक्षा में प्रभारी अधिकारी चंद्रशेखर उप अभियंता लोक निर्माण विभाग डौंडी, मास्टर ट्रेनर भारत लाल कृपाल व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि.कुवागोंदी, सहायक प्रभारी अधिकारी नितेश कुमार चौरका निर्वाचन सुपर वाईजर, देवेंद्र साहू निर्वाचन सुपर वाईजर, कर्मचारी दानेश शांडिल्य पटवारी,किरण साहू पटवारी, लेमन सिंह निर्मलकर सचिव ग्राम पंचायत पटेली, हीरासिंह भूपेंद्र सचिव ग्राम पंचायत पचेड़ा, प्रेमलाल सेवता सचिव ग्राम पंचायत बेलोदा, भीषम पटेल ग्रामीण कृषि विकासखण्ड पचेड़ा व संबंधित बीएलओ द्वारा ईवीएम-वीवीपेट मशीन रखकर मशीन पर लगे बटन को दबवाकर आम मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। इस तारतम्य में ग्राम के ग्रामीणजन बड़ी संख्या में वीवीपेट मशीन से रूबरू होकर जागरूक हो रहे है। वही पहली बार देश व क्षेत्र के लिए मतदान करने जा रहे स्कूली छात्र-छात्राओं एवं नवयुवक युवतियों द्वारा उत्साहित होकर वीवीपेट मशीन से मताधिकार प्रयोग करने का तरीका सीखा जा रहा है।

Related Post