कॉलेज में हुआ अर्थशास्त्र परिषद का उद्घाटन समारोह, अर्थशास्त्र में प्रथम स्थान आने वाली छात्रा सतनाम मल्होत्रा का हुआ सम्मान

महासमुंद(संचार टुडे)। शासकीय महाप्रभु वल्लभाचार्य स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अर्थशास्त्र विभाग द्वारा अर्थशास्त्र परिषद का गठन एवं उद्घाटन तथा एमए चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशाख में सत्र 2022-2023 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा सतनाम मल्होत्रा का सम्मान कार्यक्रम हुआ।

कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल द्वारा सरस्वती के छायाचित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्जवलन कर किया गया। छात्रा मीरा चक्रधारी द्वारा सरस्वती वंदना प्रस्तुत की गई।

 

Read More-  रेलवे ने फिर बढ़ाई यात्रियों की मुश्किलें, अचानक रद्द की ये गाड़ियां

 

तत्पश्चात अतिथियों का पुष्पगुच्छ एवं बैच के माध्यम से स्वागत किया गया। कार्यक्रम में डॉ नीलम अग्रवाल विभागाध्यक्ष अर्थशास्त्र द्वारा विभाग का प्रतिवेदन प्रस्तुत कर बताया गया कि विभाग का परीक्षा परिणाम शत प्रतिशत आता रहा है एवं विभाग के छात्र विश्वविद्यालय की प्रावीण्य सूची में भी स्थान प्राप्त करते रहे हैं। पश्चात प्राचार्य द्वारा अर्थशाख परिषद की अध्यक्ष तान्या बग्गा एमए तृतीय सेमेस्टर, सचिव साक्षी कोसमा उ एमए तृतीय सेमेस्टर, उपाध्यक्ष पुष्पा खड़‌या एमए प्रथम सेमेस्टर, सहसचिव भूषण साहू एमए प्रथम सेमेस्टर तथा परिषद के सदस्यों को शपथ दिलाई गई।

इसके पश्चात एमए चतुर्थ सेमेस्टर अर्थशास्त्र में 2022-23 में प्रथम स्थान प्राप्त छात्रा सतनाम मल्होत्रा को प्राचार्य डॉ अनुसुइया अग्रवाल द्वारा स्मृति चिन्ह प्रदत्त कर सम्मानित किया। प्राचार्य डा. अग्रवाल ने कहा कि छात्र अपने जीवन पथ में कभी निराश न हो।

 

Read More-  अगले पांच साल तक गरीबों को मिलेगा मुफ्त में राशन

 

अपने गुरुजनों के मार्गदर्शन में सदैव आगे बढ़ते रहे। परिषद की गतिविधियों से ही छात्रों में नेतृत्व की क्षमता आती है। सतनाम मल्होत्रा ने संबोधित करते हुए कहा कि मेरी सफलता का श्रेव विभाग के प्राध्यापकगण डॉ नीलम अग्रवाल व डॉ रमाकांत अग्रवाल को है, जिनका सतत मार्गदर्शन एवं प्रेरणा प्राप्त होती रही। डा. रीता पांडेय (कला संकाय प्रमुख एवं विभागाध्यक्ष इतिहास) ने कहा कि वर्तमान प्रतियोगिता के युग में छात्र अधिक से अधिक मेहनत करें व जीवन पथ में आगे बढ़े। डॉ रमाकांत

अग्रवाल ने कहा कि मंदिर की दहलीज व मंदिर की मूर्ति दोनों पत्थर के होते हैं। है। परंतु, प एक पत्थर पूजनीय होता है। वही दूसरा पैरों तले होता है।

भगवान की मूर्ति जैसे पूजनीय बनने के लिए शिक्षित व ज्ञानवान होना जरूरी है। कार्यक्रम में अर्थशाख विभाग के प्रथम व तृतीय सेमेस्टर तथा बीए अर्थशाख के विद्यार्थीगण उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन डिगेंद्र साहू एमए तृतीय सेमेस्टर एवं विधि चंद्राकर एमए तृतीय सेमेस्टर तथा आभार प्रदर्शन साक्षी कोसमा एमए तृतीय सेमेस्टर ने किया।

Related Post