IND vs AUS: सिडनी का किला नहीं भेद पाई टीम इंडिया, ऑस्ट्रेलिया ने मारी बाजी, WTC फाइनल में किया प्रवेश

IND vs AUS 5th Test Match
IND vs AUS 5th Test Match

IND vs AUS 5th Test Match : भारत को सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने 6 विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (BGT 2024-25) में ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से जीत दर्ज कर ली है। यह पिछले 10 साल में पहली बार है जब टीम इंडिया बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में नहीं जीत पाई है। ऑस्ट्रेलिया को सिडनी टेस्ट की चौथी पारी में 162 रनों का लक्ष्य मिला था, जिसे कंगारुओं ने 4 विकेट खो कर हासिल कर लिया है।

Read Also-    चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इन दो देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

IND vs AUS 5th Test Match :  भारत ने इस मैच में टॉस जीतकर पहले बैटिंग चुनी थी, एक फैसला जो जाहिर तौर पर गलत साबित हुआ है। रोहित ने खुद को इस मैच से बाहर कर दिया था, इस कारण जसप्रीत बुमराह कप्तानी करते दिखे। टीम इंडिया की पहली पारी 185 रनों पर सिमट गई थी। भारतीय बैटिंग लाइन-अप फिर से फेल साबित हुई, लेकिन गेंदबाजों ने टीम इंडिया की वापसी करवाते हुए कंगारू टीम को 181 रनों पर समेट दिया था। इस तरह भारत ने 4 रनों की बढ़त प्राप्त की थी।

Read Also-  साल 2025 में इन टीमों के साथ भिड़ेगी टीम इंडिया, देखें पूरा शेड्यूल


ऑस्ट्रेलिया को मिला था 162 रनों का लक्ष्य
IND vs AUS 5th Test Match :  सिडनी टेस्ट में दूसरे दिन जसप्रीत बुमराह लंच ब्रेक के बाद एक ही ओवर गेंद फेंक पाए थे, जिसके बाद वो ड्रेसिंग रूम लौट गए। ऑस्ट्रेलिया की पहली पारी 181 रनों पर ऑलआउट हुई। भारत के बल्लेबाज दूसरी पारी में भी फेल साबित हुए। ऋषभ पंत ने 33 गेंद में 61 रन की धुआंधार पारी खेल भारत को दूसरी पारी में 150 के स्कोर के पार जाने में मदद की। भारत की दूसरी पारी में 157 रनों पर सिमट गई थी, जिससे ऑस्ट्रेलिया को 162 रनों का लक्ष्य मिला।

Read Also-   ICC Test Ranking: बुमराह बने ICC टेस्ट रैंकिंग में नंबर-1 बॉलर, बैटिंग में जायसवाल दूसरे नंबर पर पहुंचे, कोहली को 9 स्थान का फायदा


ट्रेविस हेड और ब्यू वेबस्टर ने छीनी भारत से जीत

जसप्रीत बुमराह तीसरे दिन बैटिंग करने तो आए, लेकिन गेंदबाजी करने के लिए फिट नहीं थे। उनकी गैरमौजूदगी में प्रसिद्ध कृष्णा ने कहर बरपाया, लेकिन उन्हें दूसरे छोर से सपोर्ट नहीं मिला। ऑस्ट्रेलिया का स्कोर एक समय 58 रन के स्कोर पर 3 विकेट हो गया था। मगर यहां से ट्रेविस और उस्मान ख्वाजा ने 46 रनों की साझेदारी कर ऑस्ट्रेलिया की जीत की नींव रखी। ख्वाजा ने 41 रन बनाए और उसके बाद हेड ने ब्यू वेबस्टर के साथ मिलकर अपनी टीम की जीत सुनिश्चित की। हेड ने 34 रन और वेबस्टर ने नाबाद 39 रनों की पारी खेली।

.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *