IND vs BAN 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच टी-20 सीरीज का दूसरा मैच आज दिल्ली में खेला जाएगा। मुकाबला शाम 7 बजे से अरुण जेटली स्टेडियम में शुरू होगा। ग्वालियर में पहला मैच जीतकर भारत सीरीज में 1-0 से आगे है। आज का मैच जीतकर टीम इंडिया सीरीज में 2-0 से अजेय बढ़त बना सकती है। बांग्लादेश को देखते हुए टीम इंडिया आज कुछ एक्सपेरिमेंट्स कर सकती है। पहले टी-20 में हर्षित राणा और रवि बिश्नोई को मौका नहीं मिला, दोनों आज प्लेइंग-11 का हिस्सा बन सकते हैं।
Read Also- SOFIYA ANSARI VIRAL VIDEO
मैच डिटेल्स दूसरा टी-20: भारत vs बांग्लादेश
कब: 9 अक्टूबर 2024
कहां: अरुण जेटली स्टेडियम, नई दिल्ली
टॉस: 6:30 PM, मैच: 7:00 PM.
दिल्ली में ही बांग्लादेश से इकलौता मैच हारा है भारत
IND vs BAN 2nd T20: भारत और बांग्लादेश के बीच अब तक टी-20 इंटरनेशनल में 15 मैच खेले गए। 14 में भारत और महज एक में बांग्लादेश को जीत मिली। यह जीत 2019 में दिल्ली के मैदान पर ही आई थी, आज का मैच भी दिल्ली में ही खेला जाएगा। इसके अलावा भारत ने सभी मुकाबलों में बांग्लादेश को हराया।
Read Also- सोफिया अंसारी ने वायरल किया अपना ऐसा वीडियो, मचा बवाल
पॉसिबल प्लेइंग-11
IND vs BAN 2nd T20: भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), रियान पराग, नीतीश कुमार रेड्डी, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, वॉशिंगटन सुंदर, वरुण चक्रवर्ती, अर्शदीप सिंह, मयंक यादव।
बांग्लादेश: नजमुल हुसैन शांतो (कप्तान), परवेज हसन इमोन, लिटन दास (विकेटकीपर), जाकेर अली, तौहिद हृदॉय, महमूदुल्लाह, मेहदी हसन मिराज, रिशाद हुसैन, मस्तफिजुर रहमान, तस्कीन अहमद और शोरिफुल इस्लाम।