IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की T-20 सीरीज का आखिरी मुकाबला आज मुंबई में…

IND vs ENG 5th T20
IND vs ENG 5th T20

IND vs ENG 5th T20: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की टी-20 सीरीज का आखिरी और निर्णायक मुकाबला आज वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। टीम इंडिया ने सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली है। भारत ने पहला, दूसरा और चौथा मैच जीता था, जबकि इंग्लैंड को तीसरे मुकाबले में जीत मिली थी।

Read Also-  चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का शेड्यूल आया सामने, इन दो देशों में खेला जाएगा टूर्नामेंट

IND vs ENG 5th T20: वानखेड़े स्टेडियम में भारत की रिकॉर्ड की बात करें तो टीम इंडिया पिछले 7 साल से यहां अजेय रही है। टीम ने इस मैदान पर 2017 से तीन टी-20 मैच खेले हैं और तीनों में जीत दर्ज की है। यहां कुल 8 टी-20 इंटरनेशनल मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें 4 मैच टी-20 सीरीज के दौरान और बाकी 4 2016 के वर्ल्ड कप के दौरान खेले गए। भारत ने 5 मैचों में से 3 में जीत हासिल की है, जबकि 2 मैचों में उसे हार का सामना करना पड़ा। भारत को यहां आखिरी हार 2016 के वर्ल्ड कप सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के खिलाफ मिली थी।

पांचवें टी-20 का मैच विवरण

  • टॉस: शाम 6.30 बजे
  • मैच शुरू: शाम 7 बजे
  • स्थान: वानखेड़े स्टेडियम, मुंबई

मौसम की स्थिति
IND vs ENG 5th T20: मुंबई में रविवार को बारिश की कोई संभावना नहीं है। यहां का मौसम काफी अच्छा रहेगा, पूरे दिन धूप के साथ हल्के बादल भी रहेंगे। तापमान 23 से 32 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा।

Read Also-  रायपुर में गेल, रैना, धवन, युवराज के बल्ले से होगी चौंके-छक्के की बरसात

दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
भारत: सूर्यकुमार यादव (कप्तान), अभिषेक शर्मा, संजू सैमसन (विकेटकीपर), तिलक वर्मा, हार्दिक पंड्या, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, शिवम दुबे/रमनदीप सिंह, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और वरुण चक्रवर्ती।

इंग्लैंड: जोस बटलर (कप्तान), फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), बेन डकेट, हैरी ब्रूक, जैकब बेथेल, लियम लिविंगस्टन, जैमी ओवर्टन, ब्रायडन कार्स, जोफ्रा आर्चर, आदिल रशीद और साकिब महमूद

Related Post