बालोद (संचार टुडे)। स्थानीय विवेकानंद हाई स्कूल डौंडी द्वारा आजादी की 77 वे जयंती को हर्ष उल्लास रूप से मनाया गया ।
विद्यालय में ध्वजारोहण नगर के अतिथि रूप में गणमान्य नागरिक नंदकुमार भारद्वाज, श्रवण राठौर, संचालन समिति और पालक समिति के सदस्यो द्वारा फहराया गया। इस अवसर पर स्कूली बच्चों द्वारा नगर भ्रमण कर रैली निकाली गई जिसमें जय स्तम्भ चौक, गांधी चौक और पुलिस ग्राउंड पर ध्वजारोहण कार्यक्रम में सम्मिलित हुए। जिसके बाद विद्यालय में नन्हें- मुन्हें बच्चों द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई। जिसमें संदेशे आते हैं, मेरा जुता है जापानी, ओ देश मेरा, देश रंगीला आदि गीतों पर बच्चों के पग जमकर थिरके। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सभी शिक्षकों ने पूर्ण सहयोग दिया मंच का भाव पूर्ण संचालन दावरे सर ने किया, कार्यक्रम के लिए आभार व्यक्त संस्था प्रमुख एसआर यादव ने किया l
कार्यक्रम में ममता जैन पालक समिति अध्यक्ष व सदस्य गण, छात्र /छात्राएं, संस्था प्रमुख यादव और वरिष्ठ शिक्षक एच. के. लेनपांडे, श्याम सिंह दावरे, नेताम, हेमलता, एकता, ममता, चित्ररेखा, संगीता, बेना, भुवनेश्वरी, हनी मैडम, निगम कुंती आदि उपस्थित रहे l