Indian Navy Recruitment: अगर आप आईटीआई पास हैं तो ये नौकरी आपके लिए फिट बैठती है। नेवल डॉकयार्ड विशाखापट्टनम ने अप्रेंटिस के कई पदों पर भर्ती निकाली है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में आवेदन करना चाहते हैं वे आधिकारिक वेबसाइट www.joinindiannavy.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए 275 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जनवरी 2025 है, ऐसे में जल्दी आवेदन करें।
जरूरी तारीखें
इस भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 28 फरवरी 2025 को होगी। वहीं, रिजल्ट 4 मार्च 2025 को जारी किया जाएगा। वहीं, उम्मीदवारों के ट्रेनिंग की शुरुआत 2 मई 2025 को होगी।
क्वालिफिकेशन
Indian Navy Recruitment: इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 10वीं कक्षा 50 फीसदी अंकों के साथ पास होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवार ने NCVT/SCVT से मान्यता प्राप्त आईटीआई न्यूनतम 65 प्रतिशत अंकों के साथ पास किया हो।। बिना मार्कशीट और आईटीआई सर्टिफिकेट के आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
क्या होनी चाहिए उम्र सीमा?
Indian Navy Recruitment: मिनिस्ट्री ऑफ स्किल डेवलपमेंट एंड एंटरप्रेनरशिप (एमएसडीई) के मुताबिक, ट्रेनिंग के लिए उम्मीदवार की कोई ऊपरी आयु सीमा नहीं है। साथ ही उम्मदवार का जन्म 2 मई 2011 के बाद न हुआ हो। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन करने से पहले योग्यता समेत अन्य खास बातों को ऑफिशियल नोटिफिकेशन से जरूर पढ़ें।
कितनी मिलेगी स्टाइपेंड?
जिस उम्मीदवार के पास एक वर्षीय आईटीआई पास सर्टिफिकेट होगा उसे हर माह 7,700 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा। जिन उम्मीदवारों के पास 2 वर्षीय आईटीआई सर्टिफिकेट वाले उम्मीदवार को हर माह में 8,050 रुपये का स्टाइपेंड मिलेगा।