डॉक्टर्स डे पर इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा डौंडी द्वारा किया क्षेत्र के सभी डॉक्टरों का सम्मान 

डौंडी (संचार टुडे)।  ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा विकासखंड डौंडी के तत्वावधान में विकासखंड डौंडी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में अपनी बहुमूल्य सेवा प्रदान करने वाले विकासखंड चिकित्सा अधिकारी डॉ.विजय ठाकुर, डॉ.नरेन्द्र ठाकुर,डॉ.हिमांशु बंजारी,डॉ.अनुराग अमित रस्तोगी,डॉ.कृतिका बंसोड़े ,डॉ.लेखराम कोसरे एवं क्षेत्र के विशेषज्ञ डॉक्टर्स डॉक्टर प्रदीप जैन , डॉ.फिलिप ,डॉ.अमित तिवारी एवं विकासखंड में अपने सेवा प्रदान कर रहे सभी चिकित्सक के सम्मान में राष्ट्रीय चिकित्सक दिवस पर विकासखंड रेडक्रॉस प्रभारी संजय बंजारे के नेतृत्व में इस वर्ष डॉक्टर्स डे की थीम “सेलिब्रिटिंग रेजिलिएंस एंड हीलिंग हैंड “पर राष्ट्रीय डॉक्टर्स डे का आयोजन कर डॉक्टर्स के हाथो केक कटवाकर व उन्हें मिठाई खिलाकर सेलीब्रेट किए इस अवसर पर संजय बंजारे ने कहा की महामारी के दौरान डॉक्टर्स की हिम्मत, निष्ठा और अपनी जान की परवाह किए बिना दिन रात मरीजों की सेवा करने के लिए तथा विशेष परिस्थितियों में अपने कर्तव्य से भी ऊपर उठकर सेवा भाव से मानव जीवन को नवजीवन प्रदाय करने में लगे ऐसे समस्त डॉक्टर्स को नमन करते हुए हृदय से ईंडियन रेडक्रॉस सोसायटी शाखा डौंडी की ओर से आभार व धन्यवाद व्यक्त करते है ।एवं रेडक्रास संयोजक चंद्रशेखर पवार एवं लोकेश बंदे ने कहा कि ऐसे निष्ठावान समर्पित चिकित्सक से क्षेत्र के मानव जीवन सुरक्षित है हमें अपने क्षेत्र के सभी डॉक्टर्स पर बेहद गर्व है।

Related Post