IndiGo की फ्लाइट में हुई देरी, गुस्से में यात्री ने पायलेट को जड़ दिया थप्पड़, Video हुआ वायरल
देश की राजधानी दिल्ली से गोवा जा रही इंडिगो (Indigo) फ्लाइट में देरी होने पर एक यात्री भड़क गया. यात्री ने पायलट के मारपीट की. घटना रविवार की है. विवाद का एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर वायरल हो रहा है.
Read More- रायपुर एयरपोर्ट बना जंग का मैदान
वायरल वीडियो में एक यात्री को दिखाया गया है, जिसकी पहचान साहिल कटारिया के रूप में हुई है, जो पीले रंग की हुडी पहने हुए है, विमान के पायलट के पास दौड़ रहा है और उसके साथ मारपीट कर रहा है. यह घटना तब हुई जब पायलट यात्रियों को देरी के बारे में बता रहा था.
फ्लाइट में घंटों की हो रही देरी से तंग आकर एक यात्री ने पायलट पर किया हमला. मामला इंडिगो का है. pic.twitter.com/AjA9qeRyiJ
— Priya singh (@priyarajputlive) January 15, 2024