Indigo का सर्वर हुआ डाउन, कई उड़ानें प्रभावित, यात्री हुए हलाकान

indigo server down
indigo server down

Indigo server down: इंडिगो का सर्वर डाउन होने से कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं. इंडिगो ने एक्स एकाउन्ट से शेयर एडवाइजरी जारी की है. सर्वर स्लो होने से बुकिंग में भी परेशानी हो रही है. चेक इन करने में भी यात्रियों को समस्या हो रही है. इसके अलावा काउन्टर पर लंबी लाईन लग गई है. इंडिगो की आईटी टीम समस्या को सुलझाने में लगी हुई है. सर्वर डाउन (indigo server down) होने की वजह से कई उड़ाने घण्टों लेट हो गई हैं.

Indigo server down: इंडिगो ने लिखा है कि हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी रूप से सिस्टम धीमा होने का अनुभव कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है. परिणामस्वरूप, ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं.

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *