Indigo server down: इंडिगो का सर्वर डाउन होने से कई उड़ाने प्रभावित हुई हैं. इंडिगो ने एक्स एकाउन्ट से शेयर एडवाइजरी जारी की है. सर्वर स्लो होने से बुकिंग में भी परेशानी हो रही है. चेक इन करने में भी यात्रियों को समस्या हो रही है. इसके अलावा काउन्टर पर लंबी लाईन लग गई है. इंडिगो की आईटी टीम समस्या को सुलझाने में लगी हुई है. सर्वर डाउन (indigo server down) होने की वजह से कई उड़ाने घण्टों लेट हो गई हैं.
Indigo server down: इंडिगो ने लिखा है कि हम वर्तमान में अपने नेटवर्क में अस्थायी रूप से सिस्टम धीमा होने का अनुभव कर रहे हैं, जिससे हमारी वेबसाइट और बुकिंग सिस्टम प्रभावित हो रहा है. परिणामस्वरूप, ग्राहकों को प्रतीक्षा समय में वृद्धि का सामना करना पड़ सकता है, जिसमें धीमी चेक-इन और हवाई अड्डे पर लंबी कतारें शामिल हैं.
#6ETravelAdvisory : We are currently experiencing a temporary system slowdown across our network, affecting our website and booking system. As a result, customers may face increased wait times, including slower check-ins and longer queues at the airport. (1/3)
— IndiGo (@IndiGo6E) October 5, 2024
Our airport team is available and fully dedicated to assisting everyone and ensuring a smooth journey. Be assured, we are working diligently to restore stability and normalcy as quickly as possible. (2/3)
— IndiGo (@IndiGo6E) October 5, 2024