रायपुर उत्तर विधानसभा प्रत्याशी विजय गुरुबक्षणी का सघन जनसंपर्क लगातार जारी
रायपुर(संचार टुडे)। आम आदमी पार्टी के रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी विजय गुरु बक्षणी का सघन जनसंपर्क लगातार जारी है। इस दौरान वे लगातार लोगों से भेंट मुलाकात कर समर्थन मांग रहे हैं।
विजय गुरु बक्षणी उत्तर विधानसभा के वार्ड नं 13 के राजीव नगर में लोगो से मुलाकात किया।
उन्होंने कहा कि मैं किसी राजनीतिक उद्देश्य से आपके बीच में नहीं आया हूं क्योंकि यह जनसंपर्क नहीं यह आप लोगों की सेवा का मेरा पहला चरण है अगर मैं जीत कर आप लोग के बीच में विधायक के रूप में आता हूं तो निश्चित ही एक बेटा एक भाई बनकर आपकी सेवा करता रहूंगा।
विजय के जनसंपर्क के दौरान क्षेत्रवासियों का भरपूर आशीर्वाद मिल रहा है इसके साथ ही लोग अपनी समस्या बताकर समर्थन देने का आश्वासन देने की बात कर रहे हैं।