बालोद(संचार टुडे)। जनऔषधि मेडिकल स्टोर्स डौंडी में 30 सितंबर को चार साल की बच्ची काव्या कौशल के लिए एक्सपायरी दवाई सी जेन प्लस सिरप बेचने व एक्सपायर्ड दवाई पिने से बच्ची को हुई तकलीफ एवं जनऔषधि मेडिकल स्टोर पर फार्मेंसी लाइसेंस संचालक ना बैठकर अप्रशिक्षु युवती को बिठाने, स्वयं बाजार चौक प्रेम मेडिकल खोलकर वहां बैठने। इस ओर जिला ड्रग इंस्पेक्टर के नियमतः चेकिंग आदि मामले पर पीड़ित बच्ची के पिता मुकेश कौशल द्वारा जिला कलेक्टर कुलदीप शर्मा सहित स्वास्थ्य विभाग के आलाधिकारी कार्यालय को न्याय की गुहार लगाते जनऔषधि मेडिकल स्टोर्स के संचालक साहू पर कार्यवाही किये जाने 3 अक्टूबर को लिखित आवेदन दिया गया था जिस पर जांच हो गयी है।
जिस पर जांच पश्चात गत शनिवार को बालोद जिला मलेरिया अधिकारी कार्यालय में पीड़ित पक्ष एवं आरोप लगे मेडिकल संचालक व जिला डीआई का बयान लिया गया और समस्त बिंदुओं की जांच रिपोर्ट व बयान की कापी बालोद कलेक्टर कार्यालय को सौप दिया गया है।
Read More- जन औषधि मेडिकल स्टोर्स में एक्सपायरी दवाई बेचा, पीकर बच्ची की हालत बिगड़ी, ग्रामीणों ने की लाइसेंस निरस्त करने की मांग
कलेक्टर आदेश तहत अधिकारी द्वारा मामले में कार्यवाही की जायेगी। इधर पीड़ित बच्ची के पिता मुकेश कौशल ने बताया कि जांच अधिकारियों ने सबसे पहले उनकी बेटी का कुशलक्षेम पूछा जिसके बाद संपूर्ण घटना की जानकारी बयान में दर्ज किया है, पारदर्शी न्याय नही मिलने पर वे आगे दरवाजा खटखटाएंगे। वही अधिकारियों द्वारा उन्हें जल्द कार्यवाही किये जाने का भरोषा दिलाया है।