रायपुर । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष धरमलाल कौशिक ने कहा कि मानसून का यह सत्र कांग्रेस की बिदाई का अंतिम सत्र है। इस सत्र में हम किसानों के हालात, प्रदेश में बढ़ते अपराध व प्रदेश बिजली संकट से जुझ रहा है। इन सब मुद्दों को सदन में प्रमुखता से उठायेगें। उन्होंने कहा कि अब तक सदन में प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल व मंत्रियों ने किसी भी मुद्दों पर चर्चा नहीं की। पुरी सरकार चर्चा से बचती रही है हर मोर्चे पर असफल कांग्रेस की सरकार की यह बिदाई का अंतिम सत्र है । सदन में जवाब देने से बचने वाली कांग्रेस की सरकार को अब जनता आगामी विधानसभा चुनाव में करारा जवाब देगी।

Related Post