जेल में बंद MLA देवेंद्र यादव की बिगड़ी तबीयत, अस्पताल में भर्ती, DKS अस्पताल में चल रही ऑपरेशन की तैयारी

MLA Devendra Yadav
MLA Devendra Yadav

MLA Devendra Yadav: बलौदाबाजार हिंसा मामले में रायपुर जेल में बंद भिलाई के कांग्रेस विधायक देवेन्द्र यादव की तबीयत बिगड़ गई है। उन्हें दाऊ कल्याण सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल (DKS) में भर्ती कराया गया है। जानकारी के अनुसार, विधायक देवेंद्र यादव पिछले 5 दिनों से अस्पताल में भर्ती हैं और उनका ऑपरेशन किया जाने की तैयारी चल रही है।

Read Also-  मुख्यमंत्री साय का आज जगदलपुर दौरा, प्रदेश में आज क्या-क्या होने वाला है खास… जानिए एक क्लिक में यहां

MLA Devendra Yadav:  देवेन्द्र यादव को पेट की मांसपेशी से जुड़ी बीमारी के इलाज के लिए अस्पताल लाया गया है। इससे पहले उनका मेडिकल फिटनेस चेकअप अंबेडकर अस्पताल में हुआ था, जहां सारी जांच के बाद मेडिसिन विभाग ने उनकी मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट दी। अब, उनकी ऑपरेशन की प्रक्रिया DKS में होगी।

Read Also-  11 IPS और 8 IAS अधिकारियों का तबादला: पल्लव को भेजा गया ट्रेनिंग सेंटर, प्रतिष्ठा को मिली नारायणपुर कलेक्टर की जिम्मेदारी; 7 IFS अधिकारियों को प्रमोशन, जारी हुआ आदेश 

MLA Devendra Yadav:  ज्ञात हो कि, 17 अगस्त को बलौदाबाजार हिंसा मामले में भिलाई से विधायक देवेंद्र यादव को गिरफ्तार किया गया था। तब से ही उनकी न्यायिक रिमांड बढ़ती जा रही है, और वे रायपुर की सेंट्रल जेल में बंद हैं। इस दौरान कांग्रेस के कई बड़े नेता जैसे टीम राहुल गांधी के सदस्य सचिन पायलट, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, पीसीसी अध्यक्ष दीपक बैज और यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष उदय भानु चिब उनसे मुलाकात के लिए जेल पहुंचे थे

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *