जल जीवन मिशन का पानी टंकी बना शो पीस, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग की लापरवाही, आक्रोशित ग्रामीण बोले- उखाड़ फेकेंगे यह पानी टंकी 

बालोद (संचार टुडे)। छत्तीसगढ़ राज्य के हर ग्राम पंचायतों में जल जीवन मिशन योजना अभियान चलाया जा रहा है। उक्त योजना को लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कार्य करवाया जा रहा है। जहां मुख्यमंत्री द्वारा पीएचई विभाग को साफ निर्देशित किया गया है कि जल जीवन मिशन अंतर्गत ग्राम पंचायतों में बोर मय पानी टंकी निर्माण, हर घर नल कनेक्शन व कनेक्शन के लिए खोदे गए गड्ढों का समतलीकरण आदि कार्य शीघ्रातिशीघ्र पूर्ण करावे। मगर लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के ही जिम्मेदार अधिकारियों द्वारा मुख्यमंत्री की इस महत्वकांक्षी योजना में उदासीनता बरतकर बड़ी लापरवाही बरती जा रही है। इसका प्रत्यक्ष उदाहरण बालोद जिला के आदिवासी ब्लाक मुख्यालय डौंडी क्षेत्र में देखा जा सकता है। जहां ग्रामवासियो को दो वर्ष पूर्व नल कनेक्शन देकर पानी टंकी को शो पीस बनाकर रख दिया गया है। वही खोदे गए गड्ढों को दुर्घटनाओं का शिकार होने के लिए छोड़ दिया गया है। इस ओर ग्रामीण जन संबंधित विभाग व ठेकेदार को बोल- बोलकर तक चुके है पर इनकी सुध लेने वाला कोई है, जिससे पूरी तरह हताश हो चुके ग्रामीण जन अब पानी टंकी को ही जड़ से उखाड़ फेंक देने की बात कह रहे है।

मामला डौंडी जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम पंचायत छिंदगांव का है जहाँ के समस्त ग्रामवासियों का कहना है कि जल जीवन मिशन के तहत उनके गांव में ठेकेदार द्वारा वर्ष 2020 से पानी टंकी निर्माण शुरू किया गया है तथा हर घर नल कनेशकन भी दे दिया गया है , पर छिंदगांव वासियो के घरों में पानी आपूर्ति ही नही हो रहा है। ठेकेदार द्वारा पानी टंकी के लिए जरूरी बोर खनन कार्य तीन साल में शुरू ही नही कराया गया है। जिसके चलते हर घर जल प्रदाय किये जाने की उम्मीदों पर पानी फिर रहा है और इस विभाग के जिम्मेदार अधिकारी मूकदर्शक बनकर बैठ गए है। वही नल कनेक्शन के लिए गांव की गलियों में खोदे गए गड्ढों को भरी बरसात में ठेकेदार द्वारा अधूरा छोड़ दिया गया है। इन गड्ढो से अनभिज्ञ गांव के छोटे-छोटे मासूम बच्चे खेलते अथवा चलते-चलते गिरकर घटना का शिकार हो रहे है, वही ग्रामवासियों को भी गड्ढों से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्राम सरपंच संजय भंडारी व ग्रामवासियों का कहना है कि इस संदर्भ में उन्होंने लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारी और निर्माण के ठेकेदार को पानी टंकी बोर करण कार्य व खोदे गए गड्ढों का समतलीकरण कार्य शीघ्र पूर्ण कराने अनेको बार गुहार लगा चुके है, किंतु आज पर्यंत तक उनकी कोई सुनवाई नही की गई है। गौरतलब है कि योजना के तहत यहां रिट्रोफिटिंग एवं सिंगल विलेज स्कीम अंतर्गत कार्य शत प्रतिशत पूर्ण नही किया गया है। जिससे नाराज ग्रामीण आक्रोशित होकर कह रहे है कि ग्रामवासी विभाग से गुहार लगाकर थक चुके है, यदि छिंदगांव के पानी टंकी का बोर खनन कार्य एक सप्ताह में पीएचई विभाग व ठेकेदार द्वारा शुरू नही कराया जाता है तो शो पीस बनाकर छोड़े गए इस पानी टंकी को ही ग्रामीणों द्वारा तोड़कर फेक दिया जाएगा।

Related Post