स्कूल को मयखाना बनाकर छलकाया जा रहा था जाम, शिकायत के बाद प्रभारी प्राचार्य पर गिरी गाज

स्कूल को मयखाना बनाकर छलकाया जा रहा था जाम, शिकायत के बाद प्रभारी प्राचार्य पर गिरी गाज

शराबी प्रभारी प्राचार्य पर निलंबन की कार्रवाई की है. लोक शिक्षण संचालनालय ने जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के विकासखण्ड मानपुर के डॉ. भीमराव अम्बेडकर शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय औंधी के व्याख्याता (प्रभारी प्राचार्य) कोमराज रामटेके को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है. निलंबन काल में उनका मुख्यालय कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी निर्धारित किया गया है.

Read More-  Agniveer Recruitment Rule: अग्निवीर भर्ती के नियमों में हो सकते है बड़े बदलाव, सामने आई ये अहम जानकारी

 

लोक शिक्षण संचालनालय से आज जारी आदेशानुसार जिला शिक्षा अधिकारी से प्राप्त प्रतिवेदन अनुसार कलेक्टर जिला मानपुर मोहला अंबागढ़ चौकी के जनदर्शन में 9 जनवरी को विकासखण्ड मानपुर क्षेत्र के ग्रामीणों ने प्रभारी प्राचार्य कोमराज रामटेके का वीडियो पेश कर शिकायत की. वीडियो में रामटेके अपने साथियों के साथ शराब सेवन करते दिखाई दे रहे हैं. जिस कक्ष में शराब का सेवन किया जा रहा है, वह शाला भवन और शासकीय भवन प्रतीत हो रहा है. कोमराज रामटेके का यह कृत्य अपने कर्तव्य के प्रति स्वेच्छाचारिता और गंभीर लापरवाही है. जिसके लिए उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा नियम के तहत तत्काल प्रभाव से निलंबित किया गया है.

Related Post