रायपुर(संचार टुडे)। अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू के नेतृत्व में आंबेडकर प्रतिमा के समक्ष बारिश में भीगते हुए मुख्यमंत्री के इंडोर स्टेडियम में चल रहे कार्यक्रम भेंट मुलाकात युवाओं के साथ का जमकर विरोध किया।

Janata Congress interacted with the unemployed youth, said- Youth meeting will not fill the stomach of the youth, they need employment first.
Janata Congress interacted with the unemployed youth, said- Youth meeting will not fill the stomach of the youth, they need employment first.

बेरोज़गार बसंत सिंग ,लोकेश बंजारे तामेसवर फ़ेकर, संजय खांडेकर ,संयुक्त रूप से कहा की प्रदेश भर से मत्स्य डिग्री धारी बेरोज़गार अभ्यर्थी 141 पदो की जल्द से जल्द भरती करने की माँग करना चाहिये जबकि 2022 से निकाली गई भरती पर आज दिनांक तक भरती पूरी नहीं की गई है जिससे उनका जीवन अंधकार मयी होते नज़र आरहा है और कुछ समयबाद राज्य में आचार सहिता भी लागू हो जायेगी फिर मत्स्य बेरोज़गारअभियार्थी के जीवन के साथ खिलवाड़ होने नहीं देंगे सरकार से माँग है की जल्द से जल्द मत्स्य निरीक्षक भर्ती की जाये।

बेरोजगार युवाओं से संवाद करते हुए जोगी अजीत जोगी युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा भेंट मुलाकात से युवाओं का पेट नहीं भरने वाला बल्कि युवाओं को कामकाज और रोजगार की आवश्यकता है चुनावी वर्ष में भेंट मुलाकात युवाओं के साथ कार्यक्रम के नाम पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जी युवाओं को साधने का काम कर रहे हैं और चुनाव में उपयोग करना चाहते हैं परंतु छत्तीसगढ़िया युवा मुख्यमंत्री जी के झांसे में आने वाला नहीं है।

इस दौरान जिला अध्यक्ष संदीप यदु एव प्रदेश महासचिव निलेश चौहान ने संयुक्त बयान जारी कर कहा छत्तीसगढ़ में चुनावी काल में मुख्यमंत्री जी को आज युवाओं को यह याद आ रही है साढ़े 4 साल तक कुंभकर्णीय की नींद में सोते रहे।नौकरी,भर्ती और नियमितीकरण के नाम पर युवाओं को झुनझुना मिला अब मुख्यमंत्री महोदय युवाओं को छलने और ठगने का काम कर रहे हैं।

युवा अध्यक्ष प्रदीप साहू ने कहा कीं छत्तीसगढ़ का युवा जाग चुका है जो अपना दशा और दिशा सुधारने की दिशा में काम कर रहा है।अब वह कांग्रेस पार्टी के जाल में फंसने वाला नहीं है बल्कि कांग्रेस सरकार के युवा विरोधी नीतियों का विरोध करने के लिए युवा छत्तीसगढ़ का युवा तैयार और तत्पर खड़ा है।और सात दिनों के भीतर मत्स्य डिग्री धारी बेरोज़गार अभ्यर्थी 141 पदो भरती नहीं की जाती है तो मुख्यमंत्री निवास का घेराव किया जायेगा

आज के बेरोज़गार युवा संवाद मे प्रमुख रूप से प्रदीप साहू संदीप यदु निलेश चौहान संजू गिलहरे सुजीत डहरिया दीनदयाल कुर्रे शिवदास जांगड़े हरीश कोठारी भोजराम साहू अविनाश साहू नावेद कुरेशी चंद्रशेखर वर्मा प्रकाश ढीमर शिव शंकर बंजारे बसंत सिंह लोकेश बंजारे तामेश्वर फेंकर संजय खंडेकर राजेंद्र नाग आदि प्रमुख रूप से शामिल थे