जशपुर(संचार टुडे) । छत्तीसगढ़ युवा कांग्रेस प्रदेश प्रभारी डॉ पलक वर्मा, प्रदेश अध्यक्ष आकाश शर्मा के निर्देशानुसार जिला युवा कांग्रेस जशपुर द्वारा लोकतंत्र की रक्षा एवं सविधान विरोधी केंद्र सरकार के खिलाफ शुक्रवार को बगीचा ब्लॉक के अंतर्गत महादेवडाड में युवाओं के द्वारा वॉक फॉर डेमोक्रेसी के तहत केंद्र सरकार के खिलाफ पदयात्रा कर रैली निकाली गई।
विधानसभा अध्यक्ष विवेकानंद दास महंत ने कहा जिस षडयंत्र के तहत कांग्रेस नेता श्री राहुल गाँधी जी की सांसद सदस्यता रद्द की गई यह केंद्र सरकार और न्यालय व्यवस्था पर सवाल खड़ा करता है। युवा नेता विवेक महंत ने कहा मोदी जी इस देश मे एक राहुल नहीं हजारों लाखों राहुल हैँ आप ने हमारे नेता को संसद मे आवाज़ रखने के लिए रोका है। हम पुरे देश के युवा कांग्रेस के साथी सडक पर उतर के राहुल गाँधी जी की बन के गरजेंगे और चुनाव आने दीजिये जनता आपको सबक सिखाएगी।
कार्यक्रम में प्रदेश सचिव संजय पाठक,जिलाध्यक्ष जशपुर अजित साय, विधानसभा अध्यक्ष जशपुर विवेकानंद दास महंत जिला महासचिव सोमल तिर्की, जिला उपाध्यक्ष अमित एक्का, विधानसभा अध्यक्ष पत्थलगांव, सरपंच रोहित भगत,सूरज विश्वकर्मा, राजकुमार, अतुल एक्का, रोनाल्ड, सुधीर, विवेक, नरेंद्र, रवि, अमियांका टोप्पो, सुजाता तिर्की ,सुधीर मिंज, मिलन तिर्की,लकी लकड़ा ,मनोज बख्ला, परवेज,अंजय, सूरज मिंज, सुप्रीम टोप्पो, अर्नेस्ट, प्रियेस, आकाश,सिलास,मोनिश, अभिषेक,सागर, साहिल, अवित, अश्विन, आतिश, अमीश सरजू, राहुल,अनमोल, अवनीत, अरमान, छवि, अनूप,अविनाश, नितेश,साहिल, सुबोध, नेल्सन, परसांत,राहुल, शानू, पंकज, सौरभ, अजय, प्रियत, संजय, संदीप, सचिन,सूरज,पवन, अनीश,बबलू, दिनेश, रवि, सौरभ, ऋत्विक, ऋषभ ,विनय, सनी, देवनाथ, कृष्णा, अमन, हर्ष, चंदन, अरुण, गोलू, सूरज, संदीप, प्रदीप,पंकज, अशोक, अर्जुन, नितेश, नीलेश, करण, शिवम, रोहित,दिनेश, सोनू, पिंटू, रिशु, शकील, सहित सैकड़ो कार्यकर्ता उपस्थित रहे।