JCI वामांजलि ने अवॉर्ड नाइट का किया आयोजन, नई प्रेसीडेंट अर्चना द्विवेदी ने संभाला कार्यभार
रायपुर। JCI वामांजलि ने शपथ ग्रहण समारोह और अवॉर्ड नाइट कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर दक्षिण के विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने भी उपस्थित थे। इस कार्यक्रम में 2024 के 17 नए सदस्यों ने शपथ ली और पुराने सदस्यों को जिन्होंने सालभर अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन किया, उन्हें पुरस्कार से सम्मानित किया गया।
2023 की प्रेसीडेंट इशानी तोतलानी को बिदाई और 2024 की नई प्रेसीडेंट अर्चना द्विवेदी ने अपना कार्यभार ग्रहण किया। उषा तिवारी को कमल पत्र अवॉर्ड दिया गया। जेसी पारुल अग्रवाल सेक्रेटरी 2024 बनीं। कार्यक्रम में राजेश अग्रवाल, ओथ ऑफिसर अमिताभ दुबे, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, रूमा पटेल, अनन्या मिश्रा, संगीता एनल, महक होतवानी सहित सभी सीनियर मेंबर्स उपस्थित थीं।