Jharkhand Train Derailment : झारखंड में बड़ा रेल हादसा, चक्रधरपुर में हावड़ा-मुंबई मेल के 20 डिब्बे पटरी से उतरे, बोगियां दूसरे ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकराए, 2 की मौत, कई लोग घायल

Jharkhand Train Accident : झारखंड के चक्रधरपुर रेल मंडल में बड़ा रेल हादसा हुआ है। मुंबई-हावड़ा मेल की 20 बोगियां पटरी से उतर गईं। डिरेल हुए डिब्बे बगल वाले ट्रैक पर खड़ी मालगाड़ी से टकरा गए। हादसे में 2 लोगों की मौत की खबर है। हालांकि मौतों की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। वहीं 12 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना है। घटना मंगलवार सुबह 3.43 बजे की बताई जा रही है। हादसा राजखरसवां और बड़ाबाम्बो के बीच हुआ है। घायलों को चक्रधरपुर स्थित रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है। मौके पर रेलवे के अधिकारी मौजूद हैं।

Read Also : CG Anganwadi Recruitment 2024: आंगनबाड़ी में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, जल्द करें आवेदन

चक्रधरपुर रेल मंडल के सीनियर डीसीएम आदित्य कुमार चौधरी ने बताया कि रिलीफ ट्रेन और जिला प्रशासन की ओर से तमाम एंबुलेंस घटनास्थल की ओर रवाना हो चुकी हैं।

घटना की पुष्टि करते हुए एक अधिकारी ने कहा कि 12810 हावड़ा-सीएसएमटी एक्सप्रेस के सुबह करीब 3:45 बजे चक्रधरपुर डिवीजन के राजखरसवां वेस्ट आउट और बाराबम्बो के बीच चक्रधरपुर के पास कोच के पटरी से उतरने की सूचना मिली थी।SER के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “मुंबई-हावड़ा मेल के कई डिब्बे बाराबंबो के पास पटरी से उतर गए। दुर्घटना में 12 यात्री घायल हो गए और उन्हें बाराबंबो में चिकित्सा सहायता प्रदान की गई। अब उन्हें बेहतर इलाज के लिए चक्रधरपुर ले जाया जा रहा है। राहत-बचाव अभियान अभी जारी है।

Read Also : 30 July Horoscope : इस राशि के जातकों को कार्यक्षेत्र में मिल सकती है सफलता, जानें कैसा रहेगा आपका दिन

मालगाड़ी से टकराई ट्रेन

जानकारी के अनुसार, हावड़ा-मुंबई मेल एक्सप्रेस की लगभग 20 बोगियां पटरी से उतर गईं और इसके बाद वहां खड़ी मालगाड़ी से टकरा गई। रेलवे ने खुद पुष्टि की है कि इस हादसे में 12 से ज्यादा लोग घायल हैं, जिन्हें चक्रधर रेलवे अस्पताल लाया जा रहा है।

Read Also : CM विष्णु देव साय आज निवृतमान राज्यपाल विश्वभूषण हरिचंदन को देंगे विदाई, नए राज्यपाल रामेन डेका का करेंगे स्वागत, मंत्रिमंडल के सभी सदस्य रहेंगे मौजूद 

हादसे की वजह साफ नहीं

झारखंड के चक्रधरपुर में हुए इस रेल हादसे की तस्वीरें भी सामने आई हैं। फोटो में देखा जा सकता है कि हादसा भयंकर है। इसकी वजह क्या रही, अभी यह साफ नहीं हो सका है। एक्सप्रेस ट्रेन के हादसे के समय बगल वाली पटरी पर एक मालगाड़ी खड़ी थी। बेपटरी हुईं बोगियां उसी मालगाड़ी से जा टकराईं।

Related Post