पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड: आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होने पर पत्रकारों ने किया चक्काजाम… कर रहे है हत्यारों के फांसी की मांग

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या से आक्रोशित पत्रकारों ने राष्ट्रीय राजमार्ग में चक्काजाम कर दिया है। उनकी मांग है कि हत्यारों को जल्द से जल्द पुलिस गिरफ्तार करे। इतना ही नहीं उन तमाम लोगों को हत्या के आरोप में फांसी की सजा हो। उनकी संपत्ति कुर्क हो और बैंक खाते समेत पासपोर्ट भी सील किया जाए।

इस चक्काजाम को हटाने की जुगत में जिला प्रशासन और पुलिस दोनों ही लगा हुआ है। भारी मात्रा में जवानों का बल मौके पर तैनात कर दिया गया है। लेकिन पत्रकार है कि टस से मस होने का नाम नहीं ले रहे है। इधर, राष्ट्रीय राजमार्ग में वाहनों की लंबी कतारें लगी हुई है और आवागमन बाधित है।

Read Also-  NSUI राष्ट्रीय अध्यक्ष का आज छत्तीसगढ़ दौरा, प्रदेश में आज क्या-क्या होने वाला है खास… जानिए एक क्लिक में यहां 

 

Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case:  पत्रकार मुकेश चंद्राकर एक जनवरी की शाम से लापता था। उनके बड़े भाई यूकेश चंद्राकर ने इसकी सूचना पुलिस को दी थी और मुकेश को खोज निकालने की पुलिस और प्रशासन से अपील की थी। दो दिन बाद तीन जनवरी की शाम पुलिस की स्थानीय ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के मजदूरों के रहने वाले जगह पर पहुंचती है और वहां के सेप्टिक टैंक से मुकेश का शव बरामद करती है। शव मिलने के बाद पुलिस अधीक्षक हत्यारों का नाम नहीं लेते है और जांच चलने का हवाला देते हुए हत्यारों के नाम लेने से इंकार करते हैं। इतना ही नहीं वे इस हत्याकांड से जुड़े लोगों की जल्द गिरफ्तारी का आश्वासन देते है। लेकिन सुबह बीत जाने के बाद भी जब गिरफ्तारी नहीं होती है तो पत्रकार आंदोलन में उतर जाते है, जिन्हें अब संभाल पाना पुलिस के बस में नहीं हो रहा है।

Read Also-  पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या: सीएम साय ने जताया दुःख, कहा- अपराधियों को किसी भी हाल में बख्शा नहीं जाएगा 

 

क्यों हुई हत्या
दरअसल, पत्रकार मुकेश चंद्राकर खुद के यूट्यूब चैनल बस्तर जंक्शन चलाने के साथ साथ कई टीवी चैनलों के लिए फ्रीलांस काम करते थे। कुछ दिन पहले एक टीवी चैनल के पत्रकार ने मुकेश चंद्राकर की मदद से बीजापुर जिले में गुणवत्ता विहीन सड़क और 120 करोड़ के भ्रष्टाचार पर एक रिपोर्ट की थी। यह गुणवत्ता विहीन सड़क स्थानीय ठेकदार सुरेश चंद्राकर बना रहे थे। सुरेश चंद्राकर ने इस सड़क में भ्रष्टाचार कर 120 करोड़ का बंदरबांट किया था। चैनल में जब इस भ्रष्टाचार की रिपोर्ट प्रकाशित हुई तो पूरे मामले में जांच बैठी और जल्द कार्यवाही होने वाली थी। इस बात से नाराज चल रहे ठेकेदार और उसके भाई ने मुकेश चंद्राकर की हत्याकर उसे सेप्टिक टैंक में दफना दिया।

Read Also-   तीन दिनों से लापता बीजापुर के पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या! पुलिस जांच में जुटी, पत्रकारों में आक्रोश…

 

कैसे की हत्या?
Journalist Mukesh Chandrakar Murder Case:  मुकेश चंद्राकर के पास कई दिनों से सुरेश चंद्राकर के छोटे भाई का फोन आ रहा था और मिलने की बात कह रहा था। कुछ दिन टालने के बाद एक जनवरी की शाम मुकेश सुरेश चंद्राकर उनके भाइयों से मिलने पहुंचा। इस दौरान सुरेश और उसके भाइयों ने मुकेश की बड़ी बेरहमी से हत्या कर दी। मुकेश के शव बरामद करने के बाद माथे और शरीर के अन्य जगह पर गहरे चोट पाए गए हैं।

हत्या के बाद आरोपी हो चुके है फरार
खबरों की माने तो हत्या के बाद से सुरेश चंद्राकर और उसका परिवार फरार हो गया है। सुरेश के छोटे भाई की थार एसयूवी रायपुर के एयरपोर्ट में खड़ी होने की बात सामने आ रही है। वहीं सुरेश का सबसे छोटा भाई पुलिस की हिरासत में है और अन्य भाइयों की तलाश जारी है।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *