प्रवेश उत्सव में उल्लास, छात्र-छात्राओं को वितरित की गई शिक्षण सामग्री

शीतल मंडल की खबर…

 

कोंडागांव (ओडिशा-छत्तीसगढ़ सीमा): शिक्षा को बढ़ावा देने और विद्यार्थियों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ग्राम धुंगीयाडीही में भव्य प्रवेश उत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर सरकारी यूपीएस विद्यालय, धुंगीयाडीही में विशेष कार्यक्रम संपन्न हुआ, जिसमें विद्यालय के प्रधान अध्यापक देवदास गोंड, शिक्षक माधवानंद जेना, अनम चरण साहू एवं वसा गोंड सहित ग्रामवासी, छात्र-छात्राएँ और गणमान्य नागरिकों की उपस्थिति रही।

 

Read Also-  सुपेला अंडर ब्रिज पर ऑयल से भरा टैंकर पलटा: फायर ब्रिगेड ने फोम स्प्रे से लीकेज को किया कंट्रोल, बड़ी दुर्घटना टली

 

कार्यक्रम में पूर्व सरपंच रामसिंह गोंड और वर्तमान सरपंच धनु राम गोंड ने अपनी अहम भूमिका निभाई। इस अवसर पर विद्यालय में नवनामांकित छात्रों को स्लेट एवं पेंसिल वितरित की गई, जिससे बच्चों में शिक्षा के प्रति उत्साह देखा गया।

 

 

Read Also-  महादेव सट्टा ऐप मामले में CBI ने पूर्व सीएम भूपेश बघेल को बनाया आरोपी, FIR दर्ज

 

पूर्व सरपंच रामसिंह गोंड ने क्षेत्र के तीन प्रमुख विद्यालयों—खलेपरा, रावण गुड़ा और धुंगीयाडीही का दौरा किया और वहाँ अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को भी शिक्षण सामग्री वितरित की। इस पहल से बच्चों एवं अभिभावकों में शिक्षा के प्रति जागरूकता बढ़ी और उन्होंने इस प्रयास की सराहना की।

 

Read Also-   रोजगार पाने का सुनहरा मौका, यहां प्लेसमेंट कैंप में होगी 305 पदों पर भर्ती, देखें डिटेल्स

 

ग्रामवासियों ने इस आयोजन को बच्चों के भविष्य के लिए एक सकारात्मक कदम बताते हुए इसे शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए प्रेरणादायक बताया। विद्यालय प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधियों ने भी इस पहल को सराहा और आगे भी ऐसे आयोजन करने का संकल्प लिया।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *