Kabirdham Breaking News sanchartoday.com
Kabirdham Breaking News sanchartoday.com

Kabirdham Breaking News: कवर्धा वन मंडल पंडरिया पूर्व रेंज वन विभाग के द्वारा लेदरा दादरा उत्तर बिट बईचुवा नाला कक्ष क्रमांक 537 में कैम्पा योजना के अंतर्गत मिनी परकुलेशन अर्दन डेम निर्माण कार्य करवाया गया है। जिसमे जेसीबी मशीन के द्वारा निर्माण कराया गया है। जिससे स्थानीय मजदूरों को कार्य से वंचित होना पड़ा जिसके वजह से लोगो में बिट के जिम्मेदार अधिकारियों पर आक्रोशित है।

राज्य व केंद्र सरकार की योजनाओं से ग्रामीणों को वंचित कर अपना जेब भरने में लगे है विभाग के जिम्मेदार लोग
Kabirdham Breaking News: बैगा बहुमूल्य क्षेत्र होने के कारण राज्य व केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष रोजगार दिलाने के लिए करोड़ों रुपय खर्च किए जाते है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार लोगो के द्वारा जेसीबी मशीनों से मिनी परकुलेशन अर्दन डेम गहरीकरण कार्य करवाया जा रहा है। जिसकी वजह से बैगा बहुमूल्य, आदिवासी जनजाति के लोगों को कार्य से वंचित होना पड़ रहा है।

इसे भी पढ़ें-  नाबालिग के साथ दुष्कर्म, शादी का झांसा देकर तीन साल तक लूटता रहा अस्मत, आरोपी गिरफ्तार

विधायक भावना बोहरा के क्षेत्र में नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए कराया जा रहा है कार्य
Kabirdham Breaking News: भाजपा विधायक भावना बोहरा के विधानसभा क्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बैगा आदिवासी लोगो से उनका रोजगार छीनने में लगे है। आपको बता दे कि, वन विभाग पंडरिया पूर्व रेंज वन विभाग के द्वारा लेदरा-दादरा उत्तर बिट बईचुवा नाला कक्ष क्रमांक 537 में मिनी परकुलेशन अर्दन डेम बनाया गया है जिसमे नियम के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत मजदूरों से काम करवाना था और 40 प्रतिशत मशीनों से, जहा बोल्डर या कड़ी मिट्टी हो वहां मशीनों से काम लिया जाता है लेकिन जहा मिनी परकुलेशन अर्दन डेम निर्माण हुआ है वहा तो ऐसा कुछ नही है, पर भी यहां एक प्रतिशत भी लेबर से काम नही करवाया गया है जो नियम की विरुद्ध है।

इसे भी पढ़ें-  पं. धीरेंद्र शास्त्री के दिव्य दरबार में मची भगदड़, कई लोग हुए घायल

बैगा आदिवासी को गुमराह कर जेसीबी मशीनों से अर्दन डेम की खोदाई करवाई गयी
राष्ट्रपति के दत्तक पुत्र कहे जाने वाले बैगा आदिवासियों को गुमराह कर वन विभाग के द्वारा अर्दन डेम जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाई गई है ग्रामीणों ने बताया की जब हम जेसीबी मशीनों से खुदाई क्यों हो रहा है लेबर से खुदाई करवाओ कर के तो बिट के जिम्मेदार रेंजर, डिप्टी रेंजर, बिट गाड  ने मशीन से खोदाई करने के लिए आदेश आया है, कह कर जेसीबी मशीनों से खुदाई करवाए है।  अब ग्रामीणों ने विधायक भावना बोहरा से शिकायत करने की करने की बात की है।

इसे भी पढ़ें-  बीमारी के चलते नक्सली आनंद उर्फ सुदर्शन की मौत, 13 महीने बाद माओवादियों ने दी जानकारी

फर्जी हाजरी भर कर लाखो रूपए गबन
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बिट के जिम्मेदार कर्मचारी आपने जान-पहचान के लोगो के नाम पर फर्जी हाजरी भर कर लाखो रुपए की बंदर-बांट कर रहे है। अब देखने वाली बात यह है की इनके ऊपर क्या कार्यवाही होती है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here