कलयुगी बेटे ने अपने ही पिता को उतारा मौत के घाट, इलाके में फैली सनसनी

भिलाई। जिस उम्र में बेटा पिता का सहारा बनता है उस उम्र में इस कलयुगी बेटे ने अपने पिता की जान ही ले ली। मामला ग्राम शुडूम का है जहां आज सुबह आरोपी बेटे दिनेश ने अपने 50 वर्षीय पिता कबीर साहू की डंडे और फावड़े से ताबड़तोड़ हमला कर हत्या कर दी है।

यह पूरा मामला जामुन थाना क्षेत्र का है। घटना की खबर लगते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और जांच में जुट गई है। फिलहाल आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है जिसके बाद आरोपी लगातार रो रहा है। उसने हत्या क्यों की और उसकी वजह क्या थी? अब तक उसने पुलिस को कुछ भी नहीं बताया है।

आरोपी हत्या करते वक्त नशे में था या नहीं इसकी भी जांच फिलहाल चल रही है। इस पूरे मामले को देख पूरा गांव सहमा हुआ है और हर कोई इस कलयुगी बेटे की हरकत पर आक्रोशित है। फिलहाल जामुल थाना प्रभारी याकूब मेमन ने अपनी टीम के साथ यहां मौजूद रहे और उन्होंने अपने आला अधिकारियों को भी हत्या की खबर देकर सूचित किया है।

Related Post