बिलासपुर (संचार टुडे)। जिले से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक कलयुगी बेटे ने अपनी ही मां की हत्या कर दिया है। बताया जा रहा है कि आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर मौत के घाट उतार दिया है। सूचना के बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना कोटा थाना क्षेत्र के करका गांव का है। बताया जा रहा है कि मामूली विवाद के चलते आरोपी बेटे ने अपनी मां की हत्या कर दी है। मां कि गलती थी सिर्फ इतनी थी कि उसने अपने बेटे को बिना पूछे अपनी बहू को इलाज के लिए पैसे दिए थे। इस बात से नाराज आरोपी बेटे ने कुल्हाड़ी से मारकर मां की हत्या कर दी है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार मामले की जांच में जुट गई है।