Release Date of Movie Emergency : भारत में आपातकाल 25 जून 1975 से 21 मार्च, 1977 तक लागू किया गया था। इसे देश के इतिहास का काला अध्याय माना जाता है। यह एक ऐसा दौर था जब लोकतंत्र को निलंबित कर दिया गया था, मौलिक अधिकारों पर अंकुश लगाया गया था और राष्ट्र को अभूतपूर्व संवैधानिक संकट का सामना करना पड़ा था। तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने संविधान के अनुच्छेद 352 के तहत राष्ट्रीय आपातकाल लगाया था। आपातकाल की घोषणा के अब 50 साल पूरे हो रहे हैं। यह भारतीय इतिहास के सबसे विवादास्पद अध्यायों में से एक है।
Read Also- Bedroom में Anjali Arora ने दिखाए ऐसे मूव्स, सेक्सी वीडियो देखने वालों का हैंग हो रहा सिस्टम
Release Date of Movie Emergency : आपातकाल के 50 साल पूरे होने पर कंगना रनौत की आगामी फिल्म इमरजेंसी रिलीज होने वाली है। 17 जनवरी 2025 को रिलीज होने वाली यह फिल्म आपातकाल की कहानी बयां करती है। फिल्म में दिखाया गया है कि किस तरह देश के आंतरिक हालात खराब होते जा रहे थे। स्वतंत्र भारत के इतिहास में यह सबसे विवादास्पद और अलोकतांत्रिक काल था। आपातकाल में चुनाव स्थगित हो गए तथा नागरिक अधिकारों को समाप्त करके मनमानी की गई। जयप्रकाश नारायण ने इसे ‘भारतीय इतिहास की सर्वाधिक काली अवधि’ कहा था।
Read Also- SOFIYA ANSARI VIRAL VIDEO : सोफिया का वायरल वीडियो देख आप हो जायेंगे हैरान
Release Date of Movie Emergency : फिल्म में जयप्रकाश नारायण के रोल में अनुपम खेर,अटल बिहारी बाजपेयी के रोल में श्रेयस तलपड़े और फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन नजर आएंगे। फिल्म में संगीत संचित बलहारा और जी.वी. प्रकाश कुमार ने दिया है। वहीं पटकथा रितेश शाह ने लिखी है।