Kanker Latest News: कांकेर जिले के कोयलीबेड़ा थाना क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी (Improvised Explosive Device) को डिफ्यूज करते वक्त बीएसएफ का एक जवान घायल हो गया। यह घटना पानीडोबीर कैंप से निकाले गए सर्च ऑपरेशन के दौरान हुई। जवान हेटारकसा के पास नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी को निष्क्रिय करने में जुटा था, तभी यह हादसा हुआ। घायल जवान को तत्काल कैंप में लाकर इलाज शुरू किया गया है, जहां उसकी हालत स्थिर बताई जा रही है। सुरक्षा बलों द्वारा इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है।