Kawardha Loharidih incident: लोहारीडीह में आज मृतक कचरू साहू के शव को दोबारा पोस्टमार्टम के लिए क़ब्र खोदा गया। इस दौरान मृतक कचरू साहू की पत्नी और बेटी समेत मध्यप्रदेश पुलिस और छत्तीसगढ़ की पुलिस समेत तमाम एक्सपर्ट की टीम भी मौजूद रही। तकरीबन 83 दिनों बाद क़ब्र को खोदकर शव निकाला गया जो पूरी तरह क्षत विक्षत नजर आ रहा है। एक्सपर्ट की टीम ने कचरू साहू का दोबारा पोस्टमार्टम किया और फारेंसिक जांच हेतु सैंपल लिए गए।
Read Also- CG NEWS: सरकारी स्कूल में अश्लीलता का मामला, DEO ने गठित की जांच टीम
अदालत ने दी थी इजाजत
कबीरधाम जिले के बहुचर्चित लोहारीडीह कांड में मृतक शिव प्रसाद साहू की बेटी ने दोबारा पीएम कराने याचिका लगाई थी, अदालत ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दोबारा पीएम करने कब्र खोदकर शिव प्रसाद साहू उर्फ कचरू साहू की लाश को बाहर निकाला गया।
Read Also- Chhattisgarh: चार IPS का हुआ ट्रांसफर, लाल उम्मेद सिंह होंगे रायपुर एसएसपी, हरीश राठौर बने CM सुरक्षा एसपी
23 लोगों को अदालत ने दी जमानत
Kawardha Loharidih incident: वहीं 23 लोगों को अदालत ने दी जमानत, हत्या के आरोप में पुलिस ने 166 लोगो के खिलाफ मामला दर्ज की थी जिसमें पुलिस ने 33 महिला सहित 69 लोगो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था, वही हत्या के शक में बंद विचाराधीन कैदी प्रशांत साहू की जेल में मौत हो गई थी। रेंगाखार थाने में इन सभी के खिलाफ अलग अलग मामले में कुल पांच मामले पर एफ आई आर दर्ज की थी। जिसमें ग्रामीणों ने आवेदन दी थी ये 23 लोग निर्दोष है उनको भी सलाखें के भीतर रखा गया।
Read Also- Suicide Case: प्रेमी जोड़े की खेत में पेड़ से लटकी लाश मिलने से इलाके में सनसनी
Kawardha Loharidih incident: इस पर कवर्धा पुलिस ने एस आई टी की टीम गठित की गई थी जिसमें इन 23 लोगो के खिलाफ पुलिस कोई सबूत नही जुटा पाई थी इसके कारण से इन लोगो के खिलाफ दर्ज हुए चार एक आई आर को समाप्त कर दिए है। एक मामला दर्ज है जिसमें पुलिस के साथ लोहारीडीह कांड में बदसूलकी और मारपीट के मामले अभी भी मामला चल रहा है लेकिन पुलिस साथ मारपीट,पथराव करने के आरोप में अभी भी मामला दर्ज है लेकिन इस मामले में पुलिस अदालत ने 23 अरोपियों को कल देर शाम जमानत मिल गई है।