Kawardha News : कवर्धा वन मंडल तरेगांव रेंज वन विभाग के द्वारा बंगौरा बिट के हढही गांव केंपा योजना के अंतर्गत मिनी परकुलेशन अर्दन डेम निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिसमे जेसीबी मशीन व ट्रेक्टर के द्वारा खोदाई कराया जा रहा है। जिससे स्थानिय बैगा जनजाति के लोगो को कार्य से वंचित होना पड़ा जिसके वजह से लोगो में बिट के जिम्मेदार अधिकारियों पर आक्रोशित है।
इसे भी पढ़ें- CBI जांच की मांग में अड़े सतनामी समाज के लोगों ने कलेक्ट्रेट दफ्तर में की तोड़फोड़, कई गाड़ियों को भी फूंका
राज्य व केंद्र सरकार के योजनाओं से लोगों को वंचित कर अपनाजेब भरने में लगे विभाग के जिम्मेदार लोग
Kawardha News : बैगा बहुमूल्य क्षेत्र होने के कारण राज्य व केंद्र सरकार द्वारा हर वर्ष राज्य व केंद्र सरकार द्वारा स्थानिय मजदूरों को रोजगार दिलाने के लिए करोड़ों रुपय खर्च किए जाते है, लेकिन विभाग के जिम्मेदार लोगो के द्वारा जिम्मेदार लोगो के द्वारा जेसीबी मशीन से डबरी निर्माण, तालाब गहरीकरण कार्य करवाया जा रहा है जिसके वजह से बैगा जनजाति के लोगो को कार्य से वंचित होना पड़ रहा है ।
इसे भी पढ़ें- कांग्रेस पार्षद ने अपने ही MIC के खिलाफ खोला मोर्चा, अर्धनग्न होकर किया प्रदर्शन, महापौर पर लगाया ये आरोप
डिप्टी सीएम शर्मा के विधानसभा क्षेत्र में नियमो की धज्जियां उड़ाते हुए कराया जा रहा है कार्य
Kawardha News : छत्तीसगढ़ राज्य के डिप्टी सीएम विजय शर्मा के विधान सभाक्षेत्र में वन विभाग के अधिकारियों द्वारा बैगा आदिवासी लोगो से उनका रोजगार छीनने में लगे है। आपको बता दे वन विभाग तरेगांव रेंज के बंगौरा बिट के हढ़ही गांव में मिनी परकुलेशन अर्दन डेम बनाया गया है उसमे नियम के अनुसार लगभग 60 प्रतिशत मजदूर से कार्य करवाना था और 40 प्रतिशत मशीनों से, जहा मजदूर काम नही कर पाते है, बोल्डर या कड़ी मिट्टी हो वहा मशीन से काम लिया जाता है लेकिन जहा अर्दन डेम बना है वहा तो ऐसा कुछ नही है, यहां एक प्रतिशत भी मजदूरों से काम नही करवाया गया है जो नियम की विरुद्ध है।
इसे भी पढ़ें- यात्रीगण कृपया ध्यान दे… छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली ये 24 ट्रेनें की गयी रद्द, देखें पूरी लिस्ट
जब तरेगांव एसडीओ आशीष आर्या से जानकारी मोबाइल के माध्यम से जानने की कोशिश की तो मशीन के द्वारा खोदाई का कार्य किया जा सकता है इस तरह के गोल-मोल कर जवाब देने लगे