ED के लपेटे में कवासी लखमा, बोले- मैं अनपढ़….

Kawasi Lakhma in ED's clutches, said- I am illiterate...
Kawasi Lakhma in ED's clutches, said- I am illiterate...

गोरेलाल सोनी की खबर…

Kawasi Lakhma in ED’s clutches: बस्तर संभाग में फिर प्रवर्तन निदेशालय ने बड़ी कार्रवाई शुरू कर दी है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा आख़िरकार ईडी के लपेटे में आ ही गए हैं। बस्तर संभाग के सुकमा जिला मुख्यालय में पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा समेत तीन बड़े कांग्रेस नेताओं के ठिकानों पर ईडी की छापेमारी आज आठ घंटे तक चली। कवासी लखमा के रायपुर स्थित निवास में भी एकसाथ छापा मारा गया था। कवासी लखमा के ठिकानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज ईडी की टीम जप्त कर अपने साथ ले गई है। उनके बेटे हरीश कवासी के निवास से भी कई फाइलें, घर के सारे सदस्यों के मोबइल फोन भी ईडी की टीम ने जप्त कर लिए हैं। नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू के ठिकाने में भी ईडी को अहम दस्तावेज मिले हैं। सड़क निर्माता फर्म आरएसएसबी के मालिक भदौरिया के निवास पर भी रेड हुई है।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय और पंचायत चुनाव 15 जनवरी के बाद, वोटर लिस्ट का पुनरीक्षण 31 दिसंबर से

Kawasi Lakhma in ED’s clutches:  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की एक बड़ी टीम आज शनिवार को अल सुबह लाव लश्कर के साथ सुकमा जिला मुख्यालय पहुंची। ईडी की टीम अलग अलग ग्रुपों में बंटकर सीधे पूरे आबकारी एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा, उनके जिला पंचायत अध्यक्ष पुत्र हरीश कवासी, सुकमा नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू और सड़क कंस्ट्रक्शन ठेकेदार भदौरिया के घरों में जा धमकी। सुरक्षा के लिहाज से चारों जगहों पर बड़ी संख्या में सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए थे। छापेमारी की कार्रवाई लगातार आठ घंटे तक चलती रही।

Read Also-  रायपुर के इस इलाकें में सवारी ऑटो और ई-रिक्शा का प्रवेश कल से पूर्णतः प्रतिबंधित

कवासी लखमा के नागारास तथा रायपुर स्थित निवास स्थानों के साथ ही सुकमा स्थित उनके बेटे हरीश कवासी के निवासी और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के निवास पर छापेमारी की गई। आठ घंटे तक चली छापेमारी में ईडी की टीम को चारों स्थानों से कई महत्वपूर्ण दस्तावेज मिलने की खबर है। हरीश कवासी, जगन्नाथ राजू साहू और ठेकेदार भदौरिया के सारे परिजनों के मोबइल फोन लैपटॉप आदि को भी जप्त कर ईडी की टीम अपने साथ ले गई है। पूर्व आबकारी मंत्री कवासी लखमा के नागारास गांव के आवास, सुकमा में उनके पुत्र के आवास और नगर पालिका अध्यक्ष राजू साहू के आवास सहित रायपुर के आवास पर ईडी के छापे पड़े हैं।

Read Also-  छत्तीसगढ़ में नगरीय निकाय चुनाव से पहले ED की कार्रवाई, कवासी लखमा के बेटे के घर मारा छापा 

Kawasi Lakhma in ED’s clutches:  चर्चा है कि कवासी लखमा के व्यापारिक तार आंध्रप्रदेश व तेलंगाना के शराब घोटाले से जुड़े होने तथा छत्तीसगढ़ में हुए 2 हजार करोड़ रुपए के शराब घोटाले को लेकर हो यह कार्रवाई की जा रही है।इसके साथ ही विधानसभा सत्र में सुकमा लोक निर्माण विभाग से जुड़े कई मामलों पर कवासी लखमा की सरकार से तकरार भी हुई है। अपने जिला पंचायत अध्यक्ष बेटे हरीश कवासी को पिछले लोकसभा चुनाव में बस्तर सीट से कांग्रेस प्रत्याशी बनाने के लिए कवासी लखमा ने एड़ीचोटी का जोर लगाया था, मगर पार्टी ने कवासी लखमा को ही टिकट दे दिया। कवासी लखमा की जिद के कारण कांग्रेस हाई कमान ने लोकप्रिय और जिताऊ नेता दीपक बैज का टिकट काटकर कवासी लखमा को मैदान पर उतार दिया था। नतीजा यह रहा कि भाजपा ने नए नवेले चेहरे को उतारने के बाद भी यह सीट आसानी से जीत ली।

Read Also-  साली से शादी का जुनून था जीजा के सिर पर सवार, महीनों की प्लानिंग और करवा दिया ये खौफनाक कांड… 

पैसे वाले कांग्रेस उम्मीदवार को भाजपा के एक गरीब लेकिन मिलनसार नेता महेश कश्यप ने पटखनी दे दी। नगर पालिका अध्यक्ष जगन्नाथ राजू साहू भी कवासी लखमा के बेहद करीबी माने जाते हैं। कवासी लखमा पर ईडी का शिकंजा कसने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि छत्तीसगढ़ के कुछ और बड़े नेता ईडी के लपेटे में आ सकते हैं। उल्लेखनीय है कि बस्तर संभाग में केंद्रीय जांच एजेंसियां लगातार सक्रिय हैं। कुछ दिनों पहले ही एनआईए ने भी संभाग के बीजापुर और दंतेवाड़ा जिलों में कुछ गिरफ्तारियां की हैं। ये गिरफ्तारियां नक्सलियों से संबंधित हैं।

Related Post

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *