सारंगढ़(संचार टुडे)। सारंगढ़ बिलाईगढ़ के भाजपा नेता अधिवक्ता अरविंद खटकर के खिलाफ धोबा राम साव निवासी बासनपाली तमनार द्वारा रायगढ़ थाने में 2अगस्त को शिकायत पत्र दिया कि – अरविंद खटकर पटवारी की नौकरी लगाने के नाम पर ₹10 लाख लिया था और मुझे रायपुर सौम्या चौरसिया सीएमओ एवं खाद्य मंत्री अमरजीत भगत से मिलाया था , की बात अपने आवेदन में धोबा साव द्वारा दी गई । साव ने आवेदन में यह भी बताया कि₹5 लाख रुपए राजू कुमार खुंटे निवासी रायपुर को दिया था । जिसके एवज में उसने आईसीआई सीआई बैंक का चेक 8 अगस्त 22 का दिया था, जो बाउंस हो गया । 19 अगस्त 22 को राजु खुंटे को धोबा साव द्वारा अपने वकील के माध्यम से नोटिस दिया गया । 27 दिसंबर 22 को अपने वकील के माध्यम से राजु खुटें के खिलाफ न्यायालय में परिवाद दायर किया । उक्त आवेदन धोबा राम साव ने यह भी बताया कि – ₹5 लाख अरविंद को राजेंद्र आदित्य कोसीर , भेषराम साहू बिलाईगढ़ , अमरजीत पटेल चिरमिरी के समक्ष नगद दिया । धोबा राम साव का यह कथन झूठ का पुलिंदा है क्योंकि तीनों साक्षी अलग-अलग स्थानों के निवासी हैं ।

विदित हो कि – रायगढ़ थाना से सूचना के अधिकार के तहत इस मामले के कागजात निकाले जाने पर सत्य सामने आया है कि – धोबा राम साव ने अपने कथन में कहा कि – 2022 में मेरे परिचय के राजू खुटे को 5 लाख घरेलू कार्य के लिए दिया था । वापस मांगने पर आनाकानी करने लगा , राजू ने 5 लाख का चेक दिया , जो बाउंस हो गया । मैं राजू खुटें के खिलाफ वाद दायर किया , राजू खुटें मेरा पैसा वापस दे दिया है , मैं अपनी शिकायत वापस लेता हूं ,साथ साथ परिवाद को भी वापस लूंगा । इस मामले में राजू का कथन है कि – मैं होटल चलाता हूं और अमरजीत पटेल मेरा पार्टनर था । होटल में नुकसान होने से अमरजीत पटेल को पार्टनर से निकाल दिया और धोबा से मेरे द्वारा 5 लाख उधारी लिया गया था , चेक बाउंस होने से मेरे खिलाफ वाद चल रहा है । अमरजीत पटेल के कहने से मेरे खिलाफ नौकरी लगवाने के नाम से मनगढ़ंत शिकायत लिखकर दिया । जिसमें अरविंद खटकर का भी नाम जोड़ दिया गया । यह सब अमरजीत पटेल के कहने पर हुआ था । रायगढ़ थाना में अरविंद खटकर ने अपना बयान दिया कि – मैं भाजपा जिला अजा मोर्चा का उपाध्यक्ष हूं , राजू खूटे के खिलाफ तमनार निवासी धोबा साव ने नौकरी लगाने के नाम पर शिकायत प्रस्तुत किया । मेरे द्वारा धोबा साव से संपर्क करने पर बताया कि – मुझे अमरजीत पटेल एवं सारंगढ़ के कुछ लोगों के द्वारा दबाव बनाकर अरविंद खटकर का नाम बदनाम करवाने के लिए डलवाया गया । खटकर ने बताया कि – यह शिकायत फर्जी है और मैं धोबा साव के खिलाफ न्यायालय में मानहानि का दावा करूंगा ।

 

शिकायतकर्ता धोबा राम साव आत्मज कार्तिक राम साव निवासी ग्राम बासनपाली तहसील तमनार ने रायगढ़ समक्ष नोटरी रायगढ़ छग शपथ पत्र के माध्यम से बताया कि – मैं उपरोक्त पते का निवासी हूं यह कि – मेरे द्वारा पुलिस अधीक्षक जिला रायगढ़ को एक शिकायत पत्र दिया गया था जिसमें अरविंद खटकर निवासी सारंगढ़ का नाम भी उल्लेख किया था ।क्योंकि अरविंद खटकर से मेरा किसी प्रकार का पैसे का लेनदेन नहीं था । यह की सारंगढ़ के ही कुछ लोगों द्वारा अरविंद खटकर का नाम से शिकायत करने हेतु बोलने पर अमरजीत पटेल के द्वारा एक आवेदन टाइप करवा कर मेरा हस्ताक्षर करवा कर शिकायत करवाना बोलने पर मैं शिकायत किया था । यह कि – बाद में मुझे पता चला कि – अरविंद खटकर से राजनीतिक द्वेष के कारण मेरे द्वारा अरविंद खटकर का नाम शिकायत पत्र में जोड़कर दिलवाया गया है । यह की पैसे के लेनदेन में अरविंद खटकर से किसी प्रकार का कोई संबंध नहीं है । मैं यह शपथ पत्र बिना किसी भय और दबाव में अपने होश व हवाश से लिख रहा हूं । अरविंद खटकर के राजनीति कैरियर को बर्बाद करने वाले जो भी शख्स हैं , जो रहने के लिए पर्दे के पीछे हैं , लेकिन 2 अगस्त एसपी कार्यालय के सीसी कैमरे का फुटेज निकाल कर देखने से उन पर्दा नविशों को बेपर्दा किया जा सकता है ।