KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम के बीच में कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम में खेला गया, जिसमें आरसीबी की टीम ने 7 विकेट से एकतरफा जीत हासिल की है। इस मैच में आरसीबी टीम के कप्तान रजत पाटीदार ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया जिसके बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी केकेआर की टीम ने 20 ओवर्स का खेल खत्म होने के बाद 8 विकेट के नुकसान पर 174 रन बनाए हैं। केकेआर की तरफ से बल्लेबाजी में कप्तान अजिंक्य रहाणे ने जहां 56 रनों की पारी खेली तो वहीं सुनील नारायण के बल्ले से 44 रनों की पारी देखने को मिली। वहीं आरसीबी की तरफ से गेंदबाजी में क्रुणाल पांड्या ने तीन जबकि जोश हेजलवुड ने 2 विकेट अपने नाम किए।
Read Also- IPL 2025 का 18वां सीजन आज से शुरू… पहला मैच KKR और RCB के बीच, बारिश डाल सकती है खलल
KKR vs RCB IPL 2025: आरसीबी की टीम को विराट कोहली और फिल साल्ट की ओपनिंग जोड़ी ने शानदार शुरुआत देते हुए पहले विकेट के लिए 95 रनों की तेज साझेदारी की जिससे मुकाबला पूरी तरह से एकतरफा हो गया। वहीं साल्ट जहां 56 रनों की पारी खेलने के बाद पवेलियन लौट गए तो विराट कोहली नाबाद 59 रनों की पारी खेलने के साथ टीम को जीत दिलाकर वापस लौटे। केकेआर टीम की तरफ से गेंदबाजी में वैभव अरोड़ा, सुनील नारायण