जानिए लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep) घूमने के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा?

जानिए लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep) घूमने के लिए कितना खर्च करना पड़ेगा?

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime minister Narendra Modi) लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep) ट्रिप की तस्वीर आजकल काफी तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रही है। कई लोगों ने लक्ष्यद्वीप ट्रिप को मालदीव से सस्ता, मनोरंजक, सुविधाजनक और स्वदेशी बताया है ।

क्या सच में लक्ष्यद्वीप घूमने सस्ता पड़ेगा? समुद्र के बीच बसे आईलैंड पर कैसे पहुंचा जा सकता है, भारत के केंद्र शासित प्रदेश लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep) की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, यहां आप हवाई जहाज या 6 पैसेंजर क्रूज के जरिए पहुंच सकते है।

अगर आप हवाई जहाज के रास्ते लक्ष्यद्वीप (Lakshadweep) जा रहे है तो दिल्ली या मुंबई (Mumbai) से पहले केरल के कोच्चि के लिए फ्लाइट लेनी होगी, जिसका किराया 7,000 से 10000 के बीच है। केरल के कोच्चि से लक्षद्वीप के अगत्ती तक का सफर अलग फ्लाइट से तय करना होगा. एक उड़ान के लिए 5000 से 6000 तक चुकाने होंगे।

यदि आप क्रूज से समंदर का लुत्फ उठाते हुए लक्षद्वीप पहुंचना चाहते हैं तो लक्षद्वीप समुद्रम पैकेज के तहत 25,000- 37,000 तक किराया देना होगा।

लक्षद्वीप (Lakshadweep) में ठहरने का खर्च

बंगाराम, कदमत, कावारत्ती और थिन्नक्कारा जैसे आइलैंड पर तमाम बीच साइड रिजॉर्ट या होटल बने हैं जहां सुविधा और बजट के मुताबिक 3,000 से 25,000 प्रति दिन के हिसाब से रूम बुकिंग कर सकते हैं।

आप चाहें तो Lakshadeeep Tourism या Make My Trip की ऑफिशियल साइट से 5 दिन का टूर पैकेज बुक कर सकते हैं जिसमें स्टे, फूड, ट्रेवल आदि का खर्च शामिल होता है।

लक्षद्वीप टूरिज्म की साइट से Lakshadweep Samudram टूर पैकेज का किराया 25,500 से 37,500 तक जाता है जिस पर 5% जीएसटी भी अप्लाई होगी। लक्षद्वीप ट्रिप पर फन एक्टीविटी एंजॉय करने के चार्ज अलग होंगे. स्नॉर्कलिंग और दूसरे आइलैंड घूमने के लिए 1000-1500, स्कूबा डाइविंग के 3500 और फिशिंग के लिए 1000 चुकाने होंगे।

इस तरीके से देखा जाए तो लक्षद्वीप ट्रिप पर एक व्यक्ति को 60,000 से 1,50,000 तक खर्च करना पड़ सकता है. आप ये पैकेज Make My Trip जैसी ट्रेवल साइट से बुक कर सकते हैं। Lakshadweep Tourism की ऑफिशियल बेवसाइट के मुताबिक, यहां घूमने का सबसे अच्छा वक्त 15 अक्टूबर से 15 मई तक का है. मानसून में लक्षद्वीप पहुंचना और यहां एंजॉय करना मुश्किल हो सकता है।

Related Post