Kolkata Rape & Murder Case : कोलकाता के आरजी कर मेडिकल कॉलेज और अस्पताल की जूनियर डॉक्टर की रेप और हत्या की घटना मामले में केंद्रीय गृह मंत्रालय (MHA) ने अधिसूचना जारी की है। गृह मंत्रालय ने सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को कानून और व्यवस्था की स्थिति की रिपोर्ट हर दो घंटे में ईमेल, फैक्स या व्हाट्सएप के जरिए केंद्र को भेजने का आदेश दिया है।
गृह मंत्रालय के नियंत्रण कक्ष अधिकारी मोहन चंद्र पंडित की ओर से भेजे गए संदेश में कहा गया कि सुरक्षा पर नजर रखने और चीजों को नियंत्रण से बाहर न जाने देने के लिए केंद्रीय गृह मंत्रालय ने यह कदम उठाया है।
गृह मंत्रालय के निर्देश से कुछ घंटे पहले, इंडियन मेडिकल एसोसिएशन (IMA) ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर कोलकाता के सरकारी अस्पताल में 31 वर्षीय जूनियर डॉक्टर के रेप और हत्या मामले में हस्तक्षेप की मांग की थी।