Ladli Behna Yojana: कल होगी लाडली बहनों के खातो में पैसों की बारिश

पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान (Former Chief Minister Shivraj Singh Chauhan) के बाद अब मध्यप्रदेश की लाडली बहनों को मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) सरकार बड़ी सौगात देने की तैयारी में हैं। मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव  10 जनवरी को लाड़ली बहनों के खातों में पैसे भेजने वाले है।

Read More-  जानिए क्या है प्रधानमंत्री मुद्रा योजना और कौन कर सकता है आवेदन

इस संबंध में सरकार की ओर से जिला कार्यक्रम अधिकारियों को पात्र और अपात्र हितग्राहियों की सूची अपलोड करने के निर्देश दिए गए थे। बता दें कि मुख्यमंत्री मोहन यादव (Chief Minister Dr. Mohan Yadav) पहले ही इस बात का ऐलान कर चुके हैं कि लाडली बहना योजना बंद नहीं की जाएगी।

Read More-  राजधानी के इन 9 पेट्रोल पंप को जारी हुआ नोटिस, जानें पूरा मामला 

महिला एवं बाल विकास विभाग (Women and Child Development Department) की ओर से जारी आदेश में कहा गया है कि मुख्यमंत्री लाडली बहना योजना के अंतर्गत पात्र महिला हितग्राहियों को जनवरी 2024 की मासिक आर्थिक सहायता राशि का ट्रांसफर 10 जनवरी 2024 बुधवार को किया जाना है। भुगतान से संबंधित निर्देश संचालनालय द्वारा पहले ही दिए जा चुके हैं। शासन ने भुगतान की अंतिम तारीख से पहले ही सभी तैयारी करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए हैं।

Read More-  आंगनबाड़ी में सहायिका के पद पर निकली भर्ती, आठवीं पास महिलाएं कर सकते हैं आवेदन

गौरतलब है कि कांग्रेस लगातार लाडली बहना योजना (Ladli Behna Yojana) को लेकर सवाल उठा रही थी। अटकलें लगाई जा रही थीं कि योजना बंद हो जाएगी। हालांकि सीएम मोहन यादव ने कहा था कि पुरानी सरकार की कोई भी योजना बंद नहीं होगी। इससे यह तो साफ हो गया था कि लाडली बहना योजना बंद नहीं होगी। बता दें कि करीब सवा करोड़ महिलाओं को इस योजना के तहत 1250 रुपए दिए जाते हैं।

Related Post